हमसे जुड़े

Follow us

16.5 C
Chandigarh
Sunday, January 25, 2026
More
    Home राज्य राजस्थान द्वितीय अंतर्...

    द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय भारतीय संस्कृति सम्मेलन 13 से

    Second International, Indian Culture, Conference, Rajasthan

     ‘भारतीय भाषा एवं संस्कृति संगम’

    जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय भारतीय संस्कृति सम्मेलन 13 जून से आस्ट्रेलिया में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन के संयोजक हेमजीत मालू ने बताया कि ‘ भारतीय भाषा एवं संस्कृति संगम’ एवं हिन्दी गौरव काम’ आॅस्ट्रेलिया के संयुक्त तत्वावधान में आॅस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में आयोजित 12 दिवसीय सम्मेलन में भारत से नौ सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल भाग लेगा। उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के डॉ.अमर सिंह राठौड, वीणा समूह के प्रबंध निदेशक हेमजीत मालू, चैनल इंडयिा के संपादक कुमेश जैन सहित कई पत्रकार शामिल होंगे।

    संस्कृति सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. अमर सिंह राठौड़ ने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य सांस्कृतिक भ्रमण द्वारा दूसरे देशों की सांस्कृतिक, साहित्यिक व सांगीतिक परम्पराओं एवं विरासत को निकटता से देखने व समझने के साथ ही उसका ज्ञान प्राप्त करना है। सम्मेलन के माध्यम से अपने देश की संस्कृति एवं परम्पराओं को दूसरे देशों की संस्कृति एवं परम्पराओं के साथ प्रचारित-प्रसारित करने एवं समझने एवं वहां की विरासत को देखने का प्रयास करना है। इसमें भारत की कला, संस्कृति एवं विभिन्न प्रदर्शनियों का आयोजन सम्मिलित है। उन्होंने बताया कि सम्मेलन के दौरान उस देश के साहित्यकारों, संगीतकारों, लेखकों, चित्रकारों संगीत प्रेमियों से मुलाकात कर सांस्कृतिक परिचर्चाओं के माध्यम से विचारों का आदान-प्रदान किया जाएगा।

    Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।