Haryana News Today: हरियाणा में भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी, देखें किसको कहां से मिली टिकट

Haryana News Today
Haryana News Today: हरियाणा में भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी, देखें किसको कहां से मिली टिकट

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। BJP 2nd List: भाजपा ने हरियाणा में उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 21 उम्मीदवार घोषित किए है। पेहवा से भी इस लिस्ट में नाम है। आईयें देखते हैं इस लिस्ट में किसको कहां से मिली है टिकट…

आप ने हरियाणा विधानसभा के लिए नौ उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की

Aam Aadmi Party 2nd List: आम आदमी पार्टी (आप) ने हरियाणा विधानसभा के लिए अपने नौ उम्मीदवारों की आज दूसरी सूची जारी की। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने यहाँ हरियाणा विधानसभा के नौ प्रत्याशियों की सूची जारी की जिसमें इसमें सधौरा से रीता बामनिया, थानेसर से कृष्ण बजाज, इंद्री से हावा सिंह, रतिया से मुख्तियार सिंह बाजीगर, आदमपुर से भूपेंद्र बेनीवाल, बरवाला से प्रोफेसर छत्रपाल सिंह, बावल से जवाहर लाल, फरीदाबाद से प्रवेश मेहता और तिगांव से आभास चंदेला का नाम शामिल है। उल्लेखनीय है कि आप ने कल बीस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी।

यह भी पढ़ें:– शोध एवं अनुसंधान राशि जीएसटी से मुक्त: सीतारमण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here