England vs India 4th Test Live: टेस्ट इतिहास में सिर्फ दूसरी बार विदेशी सरजमीं पर भारतीय बल्लेबाजों ने किया ऐसा कारनामा

England vs India
England vs India 4th Test Live: टेस्ट इतिहास में सिर्फ दूसरी बार विदेशी सरजमीं पर भारतीय बल्लेबाजों ने किया ऐसा कारनामा

England vs India 4th Test Live: नई दिल्ली। मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट श्रृंखला के चौथे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया है। यह दूसरी बार है जब विदेश की धरती पर एक ही टेस्ट श्रृंखला में दो भारतीय बल्लेबाजों ने 500 से अधिक रन बनाए हैं। England vs India

इस श्रृंखला में सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने अब तक आठ पारियों में अद्भुत लय में बल्लेबाज़ी करते हुए 99.57 की औसत से 697 रन बना लिए हैं। वहीं, अनुभवी बल्लेबाज़ केएल राहुल ने समान पारियों में 72.57 की औसत से 508 रन जोड़े हैं। दोनों बल्लेबाज़ चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक क्रीज पर डटे हुए हैं और भारत की दूसरी पारी को मजबूती प्रदान कर रहे हैं।

इससे पहले, ऐसी ऐतिहासिक उपलब्धि 1970-71 की वेस्टइंडीज श्रृंखला में दर्ज हुई थी, जब सुनील गावस्कर ने 774 रन और दिलीप सरदेसाई ने 642 रन बनाए थे। भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 358 रन बनाए। इस पारी में यशस्वी जायसवाल (58), साई सुदर्शन (61) और ऋषभ पंत (54) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट, जबकि जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट लिए।

जवाब में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में आक्रामक अंदाज़ में 669 रन बनाते हुए भारत पर 311 रन की विशाल बढ़त बना ली। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 150 और कप्तान बेन स्टोक्स ने 141 रन बनाए। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट लेकर कुछ राहत दिलाई।

भारत की दूसरी पारी: संकट से उबरती साझेदारी

दूसरी पारी की शुरुआत भारत के लिए बेहद निराशाजनक रही, जब टीम ने बिना खाता खोले ही यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन के विकेट गंवा दिए। इस कठिन परिस्थिति में केएल राहुल और शुभमन गिल ने मोर्चा संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 174 रन की अटूट साझेदारी की। दिन की समाप्ति तक राहुल 87 और गिल 78 रन पर नाबाद हैं। भारत का स्कोर 174/2 है और टीम अब भी इंग्लैंड से 137 रन पीछे है। England vs India