Amroha Crime: सेक्टर मजिस्ट्रेट की गाड़ी ने चार को रौंदा

Amroha
  • सपा पार्टी मीडिया सेल ने घटना की निंदा
  • हादसे में दो बच्चियों व दंपति समेत चार की मौत, एक मासूम घायल
  • एक ही बाइक पर सवार था परिवार

कपिल कुमार
अमरोहा में गुरुवार की देर शाम सेक्टर मजिस्ट्रेट की गाड़ी और (Amroha Crime) एक बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार एक ही परिवार की 2 बच्चियों और पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। एक मासूम को भी गंभीर चोट आई है। हादसा सैदनगली थाना क्षेत्र में उझारी कस्बे के नजदीक हुआ है।

संभल जिले के एचौड़ा कंम्बो निवासी 32 वर्षीय फूल सिंह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बाइक से घर जा रहे थे। हादसे में फूल सिंह, उनकी पत्नी पूनम देवी (28), दो बच्चियां शीतल (8) और डॉली (7) की मौत हो गई है। एक डेढ़ साल का बच्चा घायल है। मासूम के सिर से माता-पिता और बहनों का साया (Amroha Crime) उठ चुका है।पुलिस ने सरकारी एम्बुलेंस की मदद से मृतकों के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवाया है। जानकारी के मुताबिक, बोलोरो मतदान केंद्र से स्ट्रांग रूम की तरफ जा रही थी। इसी दौरान सैदनंगली थाना क्षेत्र में उझारी कस्बे के नजदीक बोलेरो और विपरीत दिशा से आ रही बाइक की टक्कर हुई।बताया जा रहा है कि फूल सिंह अपने परिवार के साथ हसनपुर थाना क्षेत्र के कालाखेड़ा गांव गया था। यहां एक मजार पर चादरपोशी कर सभी घर लौट रहे थे। घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को उनके पास से मिले मोबाइल फोन से दी गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बताया कि परिजन हसनपुर के लिए निकल चुके हैं।

जरायम की दुनिया का बादशाह अनिल दुजाना एनकाउंटर मैं ढेर

Amroha

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ, बोलेरो में सवार सभी लोग भाग निकले। गाड़ी में मतपेटियां रखी हुई थी। गाड़ी में सेक्टर मजिस्ट्रेट थे या नहीं? इस सवाल का जवाब नहीं मिल सका है। बहरहाल, इस हादसे के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। मासूम की हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

गाड़ी में निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद मतपेटियां | Amroha Crime

सैदनगली नगर पंचायत से हसनपुर स्ट्रॉन्ग रूम में रखने के लिए जा रही थी। हादसे की सूचना मिलते ही SDM अशोक कुमार शर्मा और सीओ श्वेताभ भास्कर मौके पर पहुंचे। लोगों की मानें, तो अधिकारियों ने आनन-फानन में बोलेरो से मतपेटियां निकलवाई और इसे दूसरी गाड़ी से स्ट्रॉन्ग रूम भिजवाया गया। हालांकि मामले पर अभी तक किसी प्रकार का आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है। अधिकारियों ने मतपेटी के संदर्भ में कुछ भी कहने से मना कर दिया है। उधर समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ने घटना की निंदा की और मृतक परिवार को 1 करोड़ का मुआवजा तत्काल दें योगी जी और दोषी को सजा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here