Indian Railways: मालदा में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के उद्घाटन अवसर पर पथराव की आशंका, सुरक्षा अलर्ट

Vande Metro Train

Vande Bharat Sleeper Train inauguration: मालदा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार को मालदा टाउन रेलवे स्टेशन से देश की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस को रवाना किए जाने से पहले रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने सतर्कता बढ़ा दी है। खुफिया सूचनाओं के आधार पर आशंका जताई गई है कि ट्रेन के प्रस्थान के बाद कुछ असामाजिक तत्व पथराव जैसी घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश कर सकते हैं। Indian Railways News

आरपीएफ की ओर से मालदा जिले के कालियाचक थाना प्रभारी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि ई-मेल के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन के मार्ग में आने वाले कुछ संवेदनशील इलाकों और स्टेशनों के आसपास पत्थर फेंकने अथवा विरोध स्वरूप काले झंडे दिखाने की संभावना है। जिन स्थानों को लेकर चेतावनी दी गई है, उनमें जमीरघाटा, खलतीपुर, चमाग्राम, संकोपाड़ा, न्यू फरक्का, बल्लालपुर, धुलियान, बासुदेवपुर और टिल्डांगा शामिल हैं।

आसपास के क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात

पत्र में राज्य पुलिस से आग्रह किया गया है कि उद्घाटन कार्यक्रम और ट्रेन के निर्बाध संचालन को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित स्टेशनों और आसपास के क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए। आरपीएफ ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी संभावित अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस के सहयोग की आवश्यकता बताई है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मालदा पहुंचकर हावड़ा से गुवाहाटी/कामाख्या के बीच चलने वाली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। यह आधुनिक ट्रेन लगभग 958 किलोमीटर की दूरी करीब 14 घंटे में तय करेगी और पूर्वी भारत तथा उत्तर-पूर्वी राज्यों के बीच संपर्क को और सुदृढ़ करेगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को देखते हुए रेलवे और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है। मालदा समेत आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है, ताकि पूरा आयोजन शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न हो सके। Indian Railways News