Lidwas encounter: ‘ऑपरेशन महादेव’ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, तीन आतंकी ढेर

Jammu-Kashmir News
Jammu-Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी, सेना ने पूरे इलाके को घेरा

Pahalgam Terrorist Attack: श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के लिडवास क्षेत्र में सोमवार को सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ एक सफल अभियान चलाया, जिसे ‘ऑपरेशन महादेव’ नाम दिया गया था। इस अभियान में सेना ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया, जबकि क्षेत्र में तलाशी अभियान अब भी जारी है। सेना की चिनार कोर ने इस मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर लिखा कि लिडवास क्षेत्र में आतंकियों के साथ संपर्क स्थापित हुआ है और ऑपरेशन पूरे जोर-शोर से जारी है। Lidwas encounter

कुछ समय बाद एक अन्य पोस्ट में बताया गया कि तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है और क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान अभी भी चल रहा है, ताकि किसी भी प्रकार के बचाव या छिपने के प्रयास को रोका जा सके।

खुफिया सूचना पर कार्रवाई | Lidwas encounter

सेना के अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर चलाया गया था। जैसे ही सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा, घंटों तक मुठभेड़ चली और अंततः तीनों आतंकियों को निष्क्रिय कर दिया गया। ‘ऑपरेशन महादेव’ को घाटी में आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी रणनीतिक जीत माना जा रहा है। यह दिखाता है कि भारतीय सुरक्षाबल आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और आधुनिक तकनीक व सटीक योजना के साथ कार्य कर रहे हैं।

पहल्गाम हमले के बाद तेज़ हुआ अभियान

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहल्गाम के बैसरन क्षेत्र में पाकिस्तान समर्थित लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने निर्दोष नागरिकों पर हमला कर 26 लोगों की जान ले ली थी। इस क्रूर हमले के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सशस्त्र बलों को सख्त कार्रवाई की खुली छूट दी थी। इसके बाद, भारतीय बलों ने पाकिस्तान के भीतर आतंकवादी ठिकानों पर लक्षित हमले किए, जिनमें नौ आतंकी केंद्र ध्वस्त किए गए। Lidwas encounter

Ujjwala Yojana 2025: पीएम उज्ज्वला योजना से सशक्त होती महिलाएं: ऊर्जा क्षेत्र में भारत की प्रगति