MCX Gold-Silver Price Today: नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मुद्रास्फीति से जुड़ी चिंताओं और व्यापारिक तनावों के चलते बुधवार को सोने की कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं, चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट देखी गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोना वायदा भाव 54 रुपये (0.06%) की तेजी के साथ 97,265 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं, चांदी वायदा कीमत 36 रुपये (0.03%) की गिरावट के साथ 1,11,450 रुपये प्रति किलोग्राम रही। Gold-Silver Price Today
वैश्विक बाज़ार में सोने की स्थिति | Gold-Silver Price Today
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हाजिर सोना 0.4% की तेजी के साथ 3,334.12 डॉलर प्रति औंस हो गया।
अमेरिकी वायदा सोना 0.1% बढ़कर 3,340.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया।
विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिकी मुद्रास्फीति के आँकड़े और व्यापार शुल्क से जुड़े फैसलों की प्रतीक्षा कर रहे निवेशक फिलहाल सतर्क रुख अपनाए हुए हैं। इस बीच, सोने में सुरक्षित निवेश के रूप में रुचि बढ़ी है।
अमेरिका में महंगाई के आँकड़ों का असर
जून 2025 में अमेरिका में उपभोक्ता कीमतें 0.3% बढ़ीं, जो पिछले पाँच महीनों में सबसे तेज़ वृद्धि है। वहीं, कोर मुद्रास्फीति 2.9% पर पहुँच गई, जिससे डॉलर सूचकांक 98.32 तक चढ़ गया। इससे फेडरल रिज़र्व की ब्याज दरों में कटौती की संभावनाएँ कम हो गई हैं। घरेलू स्तर पर रुपया 0.16% टूटकर 85.88 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। हालांकि, घरेलू शेयर बाज़ार में स्थिरता और सीमित भू-राजनीतिक तनाव ने गिरावट को नियंत्रित किया।
एमसीएक्स पर सोना
सोना समर्थन: 96,600 रुपये – 96,950 रुपये
सोना प्रतिरोध: 97,770 रुपये
चांदी समर्थन: 1,09,700 रुपये- 1,10,500 रुपये
चांदी प्रतिरोध: 1,13,000 रुपये
US tariff: अब डोनाल्ड ट्रंप ने फार्मास्यूटिकल्स पर टैरिफ को लेकर किया बड़ा ऐलान, मचा हड़कंप!