टिकट की चाह में छोड़ी पार्टी, कांग्रेस में शामिल

  • तीन महीने तक रहे आम आदमी पार्टी में

GurdasPur, SachKahoon News:  विधानसभा हलका कादियां से टिकट न मिलने से खफा आम आदमी पार्टी के नेता व मार्केट कमेटी के चेयरमैन वजीर सिंह लाली ने कांग्रेस का दामन थाम दिया है। लाली ने प्रताप सिंह बाजवा के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थामा। लाली इससे पूर्व टिकट की चाह में अकाली दल छोड़कर आप में शामिल हुए थे। वजीर सिंह लाली अकाली दल बादल के सरगर्म वर्कर होने के कारण गांव संगर के सरपंच बनने के साथ ही ब्लॉक समिति धारीवाल के चेयरमैन बने। पार्टी की तरफ से उन्हें सर्कल प्रधान भी बनाया गया था। इसके अलावा उनकी पत्नी भी जिला परिषद सदस्य हैं। अकाली दल की नीतियों से नाराज होकर वह करीब तीन माह पहले आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे और विधानसभा हलका कादियां से आप की ओर से टिकट के दावेदारों की अग्रिम सूची में शामिल हो गए, लेकिन आखिरी समय में आप द्वारा पगड़ी संभाल जट्टा लहर से जुड़े कंवलप्रीत सिंह काकी को टिकट दे दिया गया। इससे नाराज होकर लाली ने अब कांग्रेस का दामन थामते हुए अपने साथियों सहित कांग्रेसी उम्मीदवार फतेह जंग सिंह बाजवा के समर्थन का फैसला लिया है।

नाराजगी के बाद छोड़ी पार्टी
उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा एक ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया गया है, जिसके पास पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी नहीं है। इस बात को खुद काकी भी मान गए थे कि उनके पास पार्टी सदस्यता नहीं है। लाली समर्थकों को उम्मीद थी कि शायद उनके विरोध को देखते हुए पार्टी अपना फैसला बदल लेगी, लेकिन जब उन्हें ऐसा होता दिखाई नहीं दिया तो उन्होंने आप को हमेशा के लिए अलविदा कहते हुए कांग्रेस का दाम थाम लिया।