माध्यमिक में रूपाणा बिश्नोईयां तथा प्राइमरी में गोरीवाला स्कूल ने मारी बाजी
- 
चारों श्रेणियों के स्कूलों को मिलेगी एक-एक लाख की इनामी राशि
 
सच कहूँ/सुनील वर्मा, सरसा। शिक्षा विभाग ने खंड स्तर के पश्चात अब मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता वर्ष 2021-22 का जिला स्तर का परिणाम जारी कर दिया है। जिसमें वरिष्ठ, उच्च, माध्यमिक व प्राथमिक स्तर पर जिले के सबसे सुन्दर स्कूलों(School) का चयन किया गया है। वरिष्ठ वर्ग में सरसा खंड का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरोखां को जिले का सबसे सुन्दर स्कूल चुना गया है।

जिले में उच्च वर्ग की श्रेणी में रानियां खंड के राजकीय कन्या उच्च विद्यालय (School) खारियां का नाम शामिल है। वहीं माध्यमिक स्तर पर नाथूसरी चोपटा खंड के राजकीय माध्यमिक विद्यालय रूपाणा बिश्नोईयां ने पहला स्थान हासिल किया है। प्राइमरी विंग में डबवाली खंड के राजकीय प्राथमिक पाठशाला गोरीवाला का चयन हुआ है। उपरोक्त सभी विद्यालयों ने अपने-अपने वर्ग की मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता वर्ष 2021-22 में जिलेभर में प्रथम स्थान अर्जित किया है।
जिला स्तर पर विजेता रहने वाले स्कूल(School) को एक लाख रुपये इनाम दिया जाएगा। बता दें कि खंड स्तर पर वरिष्ठ, उच्च, माध्यमिक व प्राथमिक स्तर के विद्यालयों का परिणाम जारी होने के पश्चात 4 फरवरी से 8 फरवरी तक अतिरिक्त उपायुक्त के नेतृत्व में बनी कमेटी द्वारा विजेता स्कूलों का निरीक्षण किया गया और इसके पश्चात जिलास्तर का परिणाम तैयार किया गया है।
इन आंकड़ों पर डाले नजर
- जिले में खंड स्तर पर विजेता स्कूल 28
 - जिले में खंड: 7
 - खंड में प्रथम रहे स्कूलों को मिलेगा इनाम: 50 हजार रुपये
 - जिला स्तर के स्कूलों को मिलेगा इनाम: 1 लाख रुपये
 - जिला स्तर पर कितने स्कूल बने विजेता: 4
 
खंड अनुसार विजेता स्कूल (उच्च वर्ग)
स्कूल का नाम खंड का नाम
- राउवि. मिठनपुरा ऐलनाबाद
 - राकउवि. खारियां रानियां
 - राकउवि. ओढां ओढां
 - राउवि. भीवां बड़ागुढ़ा
 - राउवि. सकताखेड़ा डबवाली
 - राउवि. चामल सरसा
 - राकउवि. डिंग नाथूसरी चोपटा
 
खंड अनुसार विजेता स्कूल (वरिष्ठ वर्ग)
- रावमावि. रूपावास नाथूसरी चोपटा
 - रावमावि. ममेराकलां ऐलनाबाद
 - रामासवमावि. बप्पां बड़ागुढ़ा
 - रावमावि. पन्नीवाला मोटा ओढां
 - रामासवमावि. मंडी डबवाली डबवाली
 - रावमावि. भरोखां सरसा
 - रावमावि. खारियां रानियां
 
खंड अनुसार विजेता स्कूल (माध्यमिक वर्ग)
- रामावि. रूपाणा बिश्नोईयां नाथूसरी चोपटा
 - रामावि. जगमलेरा ऐलनाबाद
 - रामावि. रंगा बड़ागुढ़ा
 - रामावि. रोहिड़ावाली ओढां
 - रामावि. रामगढ़ डबवाली
 - रामावि. शहीदावाली सरसा
 - रामावि. नार्ईवाला रानियां
 
खंड अनुसार विजेता स्कूल (प्राइमरी विंग)
- राप्रापा. गिगोरानी नाथूसरी चोपटा
 - राप्रापा. ढाणी नायका वाली ऐलनाबाद
 - राकप्रापा.खाईशेरगढ़ बड़ागुढ़ा
 - राकप्रापा. मिठड़ी ओढां
 - राप्रापा. गोरीवाला डबवाली
 - रामासप्रापा. माधोसिघानां सरसा
 - रामासप्रापा. सुल्तानपुरियां रानियां
 
‘‘खंड स्तर पर मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता वर्ष 2021-22 के विजेता स्कूलों का निरीक्षण कर चार अलग-अलग श्रेणियों में जिले के सबसे सुंदर स्कूलों का चयन कर लिया गया है। जिलास्तर पर विजेता स्कूलों एक लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा।
संत कुमार बिश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी सरसा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















