गुरुग्राम में बड़ा हादसा, मदद के लिए पहुंचे शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के मेंबर्स

accident in Gurugram SACHKAHOON

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट करके घटना पर जताया दुख

गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी गुरुग्राम(Accident in Gurugram) में बुधवार को सेक्टर 109 में 6 मंजिला इमारत का लेंटर गिर गया। इस घटना में सभी टावर में रह रहे लोगों के दबे होने की सूचना है। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव के लिए मौके पर पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक बचाव का कार्य जारी था। इस हादसे में कितने लोगों की मौत हुई, कितने घायल हुए, इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

accident in Gurugram SACHKAHOONजानकारी के अनुसार सेक्टर 109 में द्वारका एक्सप्रेसवे के पास चिंतल ग्रुप की पैराडाइज सोसायटी बनी हुई है। इसमें कई टावर बनाए गए हैं। गुरुवार को इन टावरों में रहने वाले निवासी आराम से अपने खाने पीने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच अचानक टावर डी की ड्राइंग रूम की छत का ऊपरी मंजिल से लेंटर गिर गया। बताया जा रहा है कि यह लेंटर गिरते-गिरते नीचे पहली मंजिल तक आ गया। जिसमें पहली मंजिल से छठी मंजिल तक के सभी लेंटर गिर गए। धमाका इतनी तेज हुआ कि जैसे कोई बड़ा बम ब्लास्ट हुआ हो।

आसपास के लोगों को जैसे ही इस बारे में पता लगा सभी लोग अपने फ्लैट से बाहर निकल कर आ गए। उनके चेहरों पर दहशत साफ देखी जा रही थी। हादसा(Accident in Gurugram) कैसे हुआ, इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। यह जांच का विषय है। कुछ लोगों ने फ्लैटों के निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग करने के भी आरोप लगाए हैं। टावर में कितने लोग रह रहे थे, कितने घायल हुए, कितनों की मौत हुई, इस बारे में जिला प्रशासन की ओर से अभी कुछ नहीं कहा जा रहा। सोसायटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि दो से तीन करोड़ के 4 बीएचके फ्लैट यहां पर बिल्डर ने बेचे, लेकिन बनाने में लापरवाही की। बिल्डिंग बनाने में लापरवाही की 2 साल पहले भी प्रशासन और पुलिस को अवगत कराया गया था, लेकिन किसी ने गंभीरता से नहीं लिया।

जिला उपायुक्त पुलिस आयुक्त समेत प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंच गया। जेसीबी व अन्य उपकरणों की मदद से मलबे को हटाने का काम तुरंत प्रभाव से शुरू कर दिया गया। इस घटना की सूचना मिलने के साथ ही डेरा सच्चा सौदा की ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार भी भारी संख्या में मौके पर पहुंचे।

रिइंफोर्समेंट में कुछ कमी रह गई होगी: एके जैन

चिंतल कंपनी की सोसाइटी में गिरे लेंटर के मामले में टाउन प्लानर एके जैन ने कहा कि रिइंफोर्समेंट में कुछ कमी रह गई होगी। उन्होंने कहा कि लेंटर(Accident in Gurugram) डालने के लिए एक फ्लोर का डिजाइन करते हैं कि सरिया कहां बंधेगा। सरिया बांधने में लापरवाही हुई होगी। एक फ्लोर में गड़बड़ हुई तो वह नीचे तक हो गई। पहले फ्लोर पर जैसे लेंटर का सरिया बांधा गया, वैसे ही ऊपरी तक उसे बांधा गया। सोसाइटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि यहां की टावरों में कई कमियां देखी गई जिसे लेकर बिल्डर और पुलिस को भी शिकायत की गई, लेकिन इस बारे में किसी ने भी गंभीरता से काम नहीं किया। अगर शिकायत पर एक्शन लिया गया होता तो आज यह हादसा शायद नहीं होता।

भगवान से सभी की सुरक्षा की कामना करता हूं: मनोहर लाल

गुरुग्राम के सेक्टर 109 में चिंतल कंपनी की सोसाइटी में हुए हादसे पर मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके कहा है कि यह सभी की सलामत की कामना करते हैं वह इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं घटना दुखद है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।