Dausa Blind Murder: सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश! पेट्रोल छिडक कर पत्नि को जला दिया था

Phillaur News
Crime News

सनसनीखेज दौसा ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश!

जयपुर। दौसा जिले की महवा थाना पुलिस ने सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर आरोपी पति गिर्राज सिंह गुर्जर पुत्र हरेत सिंह (55) निवासी भापुर हाल बंसल पेट्रोलपम्प के पीछे मण्डावर रोड महवा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के किसी महिला से अवैध संबंध को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हुआ। आरोपी ने पत्नी की हत्या कर आनन-फानन में बच्चों व रिश्तेदारों को बिना सूचना दिए पेट्रोल छिड़क कर दाह संस्कार कर दिया और अपनी ड्यूटी पर पहुंच गया। Dausa News

एसपी सागर राणा ने बताया कि 21 फरवरी को दानपुर पुलिस थाना रैणी अलवर निवासी कबूल सिह गुर्जर ने रिपोर्ट दी थी कि उसकी बुआ भगवानी देवी (50) का 6 दिनों से कोई पता नही चल रहा है। उसका फुफा गिर्राज, बुआ भगवानी को शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था और जानकारी अनुसार फुफा गिर्राज ने बुआ भगवानी देवी की हत्या कर बिना किसी को बताए लाश दाह-संस्कार कर दिया। रिपोर्ट पर थाना महवा में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान सीओ मनोहर लाल द्वारा प्रारम्भ किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए आईजी जयपुर रेंज अजयपाल लाम्बा, एसपी राणा एवं एएसपी गुरूशरण राव के निर्देशानुसार ब्लाईण्ड मर्डर का शीघ्र खुलासा करने सीओ महवा मनोहरलाल मीना के सुपरविजन एवं थानाधिकारी महवा राजेन्द्र कुमार मीना के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

गठित टीम द्वारा पहले घटनास्थल रिहायशी नोहरा व बाडा एवं दूसरे घटना शमसान घाट भापुर पहुँच फोरेन्सिक यूनिट व मोबाईल इन्वेस्टीगेशन टीम को बुलाकर बारीकी से निरीक्षण किया गया। करीब 50 सीसीटीवी कैमरे चैक कर आस-पास के सैकड़ों लोगों से पूछताछ की गई।

घटनास्थल पर मिले भौतिक साक्ष्यों, घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने, मुखबीर तंत्र के सहयोग से एवं मृतका के पति गिर्राजसिंह से गहनता से पूछताछ कर उक्त सनसनीखेज ब्लाईण्ड मर्डर का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की गई। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करने वाली टीम में सीओ मनोहरलाल व एसएचओ राजेन्द्र कुमार सहित थाना महवा से उप निरीक्षक श्याम सुंदर, हेड कांस्टेबल रामदेव, कांस्टेबल रविंद्र कुमार, नरेश, राजेश कुमार, गौरी शंकर, भगवान सिंह, महेश, राजकुमार, सोनवीर, सत्येंद्र, सनी, भागीरथ, सहदेव, प्रधान, कृष्ण कुमार, राजकुमार एवं वृत कार्यालय महवा से हेड कांस्टेबल देवी एवं कांस्टेबल कोमल शामिल थे। Dausa News

ढाका विश्वविद्यालय में कार्यक्रम को लेकर विवाद, छात्र संगठनों में तनातनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here