Jamshedpur jewellery shop robbed: जमशेदपुर। झारखंड की औद्योगिक नगरी जमशेदपुर में बुधवार दोपहर एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। सोनारी थाना क्षेत्र के वर्द्धमान ज्वेलर्स में दिनदहाड़े छह हथियारबंद अपराधी ग्राहक बनकर पहुंचे और अचानक दुकान मालिक को बंधक बनाकर लूटपाट शुरू कर दी। Jamshedpur News
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर दुकानदार पंकज जैन को डराया और जब उन्होंने विरोध करने की कोशिश की, तो उनके सिर पर पिस्तौल की बट से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद बदमाश लाखों रुपए के जेवरात समेटकर मौके से फरार हो गए।
घटना के दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए कई राउंड हवाई फायरिंग भी की। हालांकि, किसी अन्य व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं मिली। घायल दुकानदार को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत टीएमएच अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। Jamshedpur News
इस पूरी वारदात की तस्वीरें दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। सूचना मिलते ही पुलिस बल और सिटी एसपी घटनास्थल पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाने के साथ ही फुटेज खंगालना शुरू कर दिया। पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में नाकेबंदी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया है।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों की पहचान जल्द कर ली जाएगी और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में झारखंड के कई जिलों में ज्वेलरी दुकानों को निशाना बनाया गया है। इससे पहले चाकुलिया और बोकारो में भी लाखों-करोड़ों के जेवरात लूटे जा चुके हैं। इन घटनाओं ने राज्यभर के कारोबारियों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। Jamshedpur News