मुंबई (एजेंसी)। भारत और पाकिस्तान के बीच बचे तनावपूर्ण स्थिति के बीच विदेशी निवेशकों की लिवाली के बल पर शेयर बाजार बीते सप्ताह भी तेजी में रहा। अगले सप्ताह कंपनियों के तिमाही नतीजों से बाजार की चाल तय होने का अनुमान है। बीएसईका 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को समाप्त सप्ताह के दौरान 1289.46 अंकों या 1.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 80,501.99 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 307.35 अंकों या 1.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,346.70 पर बंद हुआ। बीएसई मिड-कैप इंडेक्स 0.42 प्रतिशत बढ़कर 42,707.87 पर बंद हुआ। बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स 1.33 प्रतिशत गिरकर 47,365.54 पर बंद हुआ।
इसमें मजबूत कॉपोर्रेट आय और सकारात्मक घरेलू आंकड़ों का समर्थन मिला। चार सत्रों में से तीन दिन यह सकारात्मक रहा, जबकि एक सत्र में यह नकारात्मक रहा। गुरूवार को शेयर बाजार में महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर अवकाश रहा था। सप्ताह के पहले दो सत्रों में शेयर बाजार हरे निशान में रहा, क्योंकि सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 1,005.84 अंक बढ़कर 80,218.37 पर बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज की चौथी तिमाही में वित्तीय परिणाम सकारात्मक रहने से बाजार को बल मिला था और सोमवार को निफ्टी 298.75 अंक बढ़कर 24,328.50 पर बंद हुआ।
मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 70.01 अंक बढ़कर 80,288.38 पर बंद हुआ। विदेशी और घरेलू संस्थागत निवेशकों की मजबूत आमद से निफ्टी 7.45 अंक बढ़कर 24,335.95 पर बंद हुआ, जिससे कुल मिलाकर बाजार की धारणा मजबूत रही। बुधवार को शेयर बाजार में लिवाली देखी गयी जिससे सेंसेक्स 46.14 अंक गिरकर 80,242.24 पर बंद हुआ। निफ्टी 1.75 अंक गिरकर 24,334.20 पर बंद हुआ। महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर गुरुवार को शेयर बाजार बंद रहा। शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 259.75 अंक बढ़कर 80,501.99 पर बंद हुआ। निफ्टी 12.50 अंक बढ़कर 24,346.70 पर बंद हुआ।
अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता को लेकर सकारात्मक परिणाम आने की उम्मीद में विदेशी निवेशकों के बाजार में लौटने से शेयर बाजार में तेजी देखी गयी। सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) में 9.38 प्रतिशत की तेजी आई। अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) में 4.11 प्रतिशत की तेजी आई और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2.38 प्रतिशत की उछाल आई। सप्ताह के दौरान शेयरों में गिरावट के बाद टाटा मोटर्स में 2.47 प्रतिशत, अशोक लीलैंड में 2.04 प्रतिशत, आयशर मोटर्स में 2.53 प्रतिशत, बजाज आॅटो में 2.52 प्रतिशत की गिरावट आई। हीरो मोटोकॉर्प में 3.87 प्रतिशत की गिरावट आई। टीवीएस मोटर कंपनी में 1.09 प्रतिशत, अदानी एंटरप्राइजेज में 0.20 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट में 1.05 प्रतिशत की गिरावट आई। अदानी टोटल गैस में 1.22 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस में 4.99 प्रतिशत और बजाज फिनसर्व में 5.45 प्रतिशत की गिरावट आई।