शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार कर रहे लोगों की मदद

Sirsa Flood
खाद्य सामग्री बांटती साध-संगत।

रानियां (सच कहूँ/राजेंद्र गाबा)। ब्लॉक रानियां चामल की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार पिछले कई दिनों से ओटू तटबंध (Ottu Head) पर निगरानी रखने वाले ग्रामीणों के लिए चाय, बिस्कुट व पानी लेकर पहुंच रहे हैं। ब्लॉक के इन सेवादारों द्वारा रात के समय ओटू हैड के साथ लगते तटबंध के ऊपर की जा रही सेवा को प्रशासन व ग्रामीण खूब सराह रहे है। जिसके चलते जिला प्रशासन व ग्रामीण इन सेवादारों व पूज्य गुरुजी तथा सेवादारों की सेवा को सलाम करते है। Sirsa Flood

यह भी पढ़ें:– चार तटबंधों पर डटी डेरा सच्चा सौदा की ‘फौज’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here