करता है सेवा गुरु का प्यारा….

ओढां, राजू। ब्लॉक श्री जलालआणा साहिब के गांव गदराना में स्थित सतनामपुर धाम में शनिवार को शैड निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। इस दौरान ब्लॉक से बड़ी संख्या में पहुंची साध-संगत ने सेवा कार्य में योगदान दिया। निर्माण कार्य का शुभारंभ बेनती भजन उपरांत सत ब्रह्मचारी सेवादार जंगीर इन्सां के हाथों से इलाही नारे के साथ करवाया गया। साध-संगत के सेवा के आगे भीषण गर्मी भी नतमस्तक नजर आई। इस मौके पर ब्लॉक भंगीदास सुरजीत इन्सां व कमेटी सदस्यों ने सेवा कार्य पर साध-संगत का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सतगुरु के दर की सेवा भागों वाले लोगों के हिस्से में आती है। सेवा के बदले सतगुरु साध-संगत को अपार खुशियां बख्शते हैं। वहीं गांव गदराना के भंगीदास जगतार सिंह इन्सां ने भी समस्त साध-संगत का आभार व्यक्त किया।

 सेवादारों के आगे भीषण गर्मी नतमस्तक, सेवा में ले रहे बढ़-चढ़कर भाग

ब्लॉक भंगीदास सुरजीत इन्सां ने बताया कि आश्रम में साध-संगत की सुविधा के मद्देनजर 54 फुट चौड़े व 65 फुट लंबे शैड का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस सेवा कार्य में ब्लॉक की समस्त साध-संगत बढ़-चढ़कर भाग ले रही है। भीषण गर्मी की परवाह किए बगैर साध-संगत में सेवा के प्रति काफी उत्साह देखा गया। साध-संगत पूज्य गुरु जी के भजनों को श्रवण करते हुए सेवा कार्य में तन्मयता के साथ जुटी रही। ब्लॉक भंगीदास ने बताया कि शैड निर्माण कार्य शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गांव लक्कड़ांवाली के आश्रम में भी कुछ समय पूर्व इसी तर्ज पर शैड निर्माण कार्य किया गया था। इस अवसर पर ब्लॉक कमेटी के अलावा गांव श्री जलालआणा साहिब, गदराना, लक्कड़ांवाली, देसू मलकाना, मंडी कालांवाली, चकेरियां, सुखचैन, तख्तमल व केवल सहित विभिन्न गांवों से साध-संगत मौजूद रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here