मोबाइल लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की

Honesty

अबोहर (सुधीर अरोड़ा)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा श्रद्धालु पूरी ईमानदारी व शिद्दत के साथ कर रहे हैं। ऐसे ही एक अन्य डेरा प्रेमी ने ईमानदारी की मिसाल पेश की। संजय इन्सां ने बताया कि गाँव मौजगढ़ निवासी हरी कृष्ण इन्सां को रतनगढ़ राजस्थान से हनुमानगढ़ आते समय रास्ते मे गिरा पड़ा एक कीमती मोबाइल मिला जो कि बालकृष्ण पारीक गांव दुलरासर जिला चुरू का था। हरिकृष्ण इन्सां को घर लौटने के बाद फोन आया और सारी जानकारी सही मिलने के बाद श्री गंगानगर जाकर बालकृष्ण पारीक को उनका मोबाइल सही सलामत लौटा दिया। इस पर बालकृष्ण पारीक ने हरिकृष्ण का तह दिल से धन्यवाद किया और डेरा श्रद्धालु होने पर अपने गुरु की शिक्षा का अनुसरण करने पर उन्होंने पूज्य गुरु जी का शुक्राना किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।