मुंबई (सच कहूँ न्यूज़)। Seva Mohotsav: रोटरैक्ट क्लब ऑफ लाला लाजपत राय कॉलेज द्वारा 1 जून से 5 जुलाई 2025 तक ‘सेवा महोत्सव’ के अंतर्गत सामाजिक सेवा की एक प्रेरणादायक श्रृंखला चलाई गई। मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में फैली इस सेवा यात्रा में 35 से अधिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनके माध्यम से 2,500 से अधिक लोगों तक सहायता, जागरूकता और संवेदना पहुँचाई गई। Seva Mohotsav
सेवा महोत्सव की योजना का मुख्य केंद्र कॉलेज परिसर (हाजी अली) रहा, जहाँ से प्रत्येक अभियान का समन्वय किया गया। बांद्रा ईस्ट के सरकारी स्कूल में डिजिटल साक्षरता और माहवारी स्वच्छता पर विशेष सत्र, वरसोवा गांव और धारावी में अन्नदान एवं टेक किट वितरण, आरे कॉलोनी और महालक्ष्मी में वृक्षारोपण और पशु कल्याण कार्यक्रम, तथा भायखला वृद्धाश्रम में वरिष्ठ नागरिकों के लिए डिजिटल सत्र आयोजित किए गए।
दादर जंक्शन जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में कानूनी साक्षरता व नशा विरोधी जनजागरूकता रैलियां निकाली गईं।
एक महीने तक चले इस अभियान में 180 से अधिक स्वयंसेवकों ने प्रतिदिन औसतन 5–6 घंटे का सक्रिय योगदान दिया।
कुछ प्रमुख झलकियाँ | Seva Mohotsav
- 1 जून: कॉलेज ऑडिटोरियम में अंगदान जागरूकता सत्र, 150+ छात्रों की उपस्थिति, विशेषज्ञ वक्ता और डोनर परिवारों की सहभागिता।
- 4 जून: वरसोवा झुग्गियों में 300+ लोगों को ताजा भोजन वितरित किया गया।
- 7 जून: Furry Friends अभियान के तहत 50 आवारा जानवरों को भोजन व प्राथमिक चिकित्सा दी गई; साथ ही पालन-पोषण और गोद लेने को लेकर जागरूकता फैलाई गई।
- 10 जून: भायखला वृद्धाश्रम में वरिष्ठ नागरिकों के लिए डिजिटल प्रशिक्षण सत्र, 25 बुजुर्गों ने स्मार्टफोन व डिजिटल उपकरण चलाना सीखा।
- 12 जून: धारावी में माहवारी स्वच्छता जागरूकता सत्र में 120+ महिलाओं व किशोरियों को लाभ पहुंचा।
- 15 जून: महालक्ष्मी में 200 पौधों का रोपण, स्थानीय स्वयंसेवकों द्वारा उनकी देखरेख सुनिश्चित की गई।
- 18 जून: मझगांव स्थित शेल्टर होम में 50 बच्चों के साथ खेल, कहानियाँ और स्टेशनरी वितरण।
- 22 जून: अंधेरी में जागरूकता सत्र में 70 युवाओं की सहभागिता, समावेशी संवाद की पहल।
- 26 जून: दादर में नशा विरोधी और कानूनी जागरूकता रैली, 100+ नागरिकों की भागीदारी।
- 2 जुलाई: सायन के ग्रामीण स्कूल में 10 टैबलेट और 4 वाई-फाई हॉटस्पॉट प्रदान किए गए।
- 5 जुलाई: कॉलेज के आसपास 7 क्षतिग्रस्त स्पीड ब्रेकरों की मरम्मत और पुनः पेंटिंग की गई।
इस पूरी मुहिम को 12 से अधिक स्वयंसेवी संगठनों, स्थानीय प्रशासन तथा अन्य रोटरैक्ट क्लबों के सहयोग से अंजाम दिया गया। कई कार्यक्रमों को स्थानीय मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी सराहना मिली।
‘सेवा महोत्सव’ केवल आंकड़ों की नहीं, बल्कि उन कहानियों की गूंज है, जहाँ जीवन छुआ गया, गरिमा लौटाई गई और परिवर्तन की चिंगारी जली। रोटरैक्ट क्लब ऑफ लाला लाजपत राय कॉलेज की यह पहल निस्संदेह समाज सेवा की दिशा में एक अनुकरणीय उदाहरण बनकर उभरी है। बता दें कि राष्ट्रीय समाचार पत्र सच कहूँ तथा मासिक पत्रिका सच्ची शिक्षा इस इवेंट में मीडिया पार्टनर्स हैं। Seva Mohotsav
यह भी पढ़ें:– Ration Depot News: सरकारी डिपो बना मनमानी का अड्डा! ₹13.50 प्रति किलो की चीनी 15 से 20 रुपए में, विरोध करने पर बदसलूकी