हमसे जुड़े

Follow us

15.1 C
Chandigarh
Wednesday, January 28, 2026
More
    Home राज्य राजस्थान शाह सतनाम जी ...

    शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स : ‘सेवा हमारा कर्म है-सेवा हमारा धर्म है’

    Jaitsar News

    पानी के अधिक बहाव से 9 व 13 जीबी के क्षेत्रों में 350 बीघा फसल जलमग्न

    • डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने ढाणी के चारों ओर लगाई मिट्टी | Jaitsar News

    जैतसर (सच कहूँ न्यूज)। ‘सेवा हमारा कर्म है-सेवा हमारा धर्म है’। देश के किसी भी हिस्से में चाहे कोई भी प्राकृतिक आपदा आए, तो डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स के सदस्य मुख्यधारा में राहत कार्यों में जुट जाते हैं। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा वर्ष 2001 में इंसानियत हित में बनाई गई शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग पिछले 22 सालों से लगातार इंसानियत की सेवा में जुटी हुई है।

    रविवार को राजस्थान के जिला जैतसर के निकटवर्ती गांव 17 एसडी, 9 जीबी के पास घग्घर नदी की नाली बैल्ट में दो जगह कटाव आने से शोभासिंह की ढाणी, 9 जीबी व 13 जीबी की 350 बीघा में फसलें जलमग्न हो गई। घग्घर नदी में पानी का बहाव अधिक होने से शोभा सिंह की ढाणी के चारों ओर पानी भर गया। इसकी सूचना हल्का पटवारी दीपक कुमार ने ग्राम पंचायत 10 सरकारी के वार्ड पंच सुखमंदर सिंह को दी। तो वार्ड पंच सुखमंदर सिंह ने इसकी सूचना ब्लाक जैतसर के जिम्मेदारों व सेवादारों को दी। Shah Satnam Ji Green S Welfare Force

    सूचना मिलते ही शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर विंग के 30 से 40 सेवादार सुबह आठ बजे शोभा सिंह ढाणी में पहुंचे और चारों ओर मिट्टी के कट्टे लगाने का राहत कार्य किया। इस सेवा के दौरान गांव 3 व 4 एलसी, 13 व 14 एसडी, 10 सरकारी, जैतसर, करणीसर, जानकीदास वाला सहित अन्य गांवों की साध-संगत पहुंची। इस दौरान 24 जीबी ग्राम पंचायत सरपंच जगतार सिंह, श्रीविजयनगर पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि गुरमीत सिंह कंडयारा, दुर्गा राम नायक सहित गांव के अन्य लोग मौजूद रहे। इस कार्य को देखते हुए मौजूदा जनप्रतिनिधियों ने डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग व पूज्य गुरु जी की खूब प्रशंसा की।

    यह भी पढ़ें:– Tree Plantation: पौधारोपण कर मनाया जन्मदिन

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here