हमसे जुड़े

Follow us

11.2 C
Chandigarh
Sunday, January 18, 2026
More
    Home राज्य पंजाब हरियाणा के दो...

    हरियाणा के दो समगलर ढ़ाई करोड़ की हेरोइन व नशीली गोलियों सहित सात काबू

    Seven Accused, Arrest, Punjab Police

    नशे की ओवरडोज से हुई युवक की मौत का मामला

    जिला पुलिस लुधियाना ने भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद करने में हासिल की सफलता

    लुधियाना/जगराओं(जसवंत राए)। गांव सवद्दी कलां में कुछ दिन पहले युवक कुलजीत सिंह की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई थी। इस संबंधी जगराआें पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया था, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने विभिन्न स्थानों से 7 नशो के सौदागरों को 2.50 करोड़ की हेरोइन, 72 इंजैक्शनों व बड़ी मात्रा में नशीली गोलियों सहित काबू कर मामला दर्ज किया गया है।

    जगराओं के एसएसपी कार्यालय में आयोजित प्रैस कान्फ्रÞेंस दौरान लुधियाना रेंज के डीआईजी रणबीर सिंह खटड़ा, जगराआें के एसएसपी सुरजीत सिंह सहित अन्य पुलिस आधिकारियों ने बताया थाना सिद्धवां बेट गांव सवद्दी कलाँ में कुछ दिन पहले नशे की अधिक मात्रा लेने से युवक की मौत हो गई थी। मामले की गहराई से जांच पड़ताल करने के लिए इन्नवैस्टीगेशन रुपिन्दर कुमार भारद्वाज की निगरानी में स्पैशल इन्नवैस्टीगेशन टीम गठित की गई थी।

    नशा करने की आदी था मृतक कुलजीत सिंह

    मामले की जांच दौरान आरोपी पाए गए गुरप्रीत सिंह, पुशपिन्दर सिंह पुत्र दलजीत सिंह निवासी सवद्दी कलां को गिरफ़्तार किया गया, जिन्होंने पूछताछ दौरान बताया कि वह मृतक कुलजीत सिंह की मोटर पर लेकर आए थे, जहां कुलजीत सिंह भी अपने प्रवासी मजदूर के साथ अपने खेत ट्रैक्टर पर आया था, वह उसके साथ पहले भी इकठ्ठा नशा करते थे, मृतक कुलजीत सिंह नशा करने की आदी था उसे नशा दिया। इस दौरान नशे की ओवरडोज लेने से कुलजीत सिंह मौत हो गई।

    परत दर परत खोलते हुए पुलिस ने बताया कि गिरफ़्तार किए आरोपी नशा हरप्रीत सिंह उर्फ गुलजारी पुत्र बूटा सिंह निवासी मलक से लाये थे। इसे भी पुलिस ने 11 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ़्तार कर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि नशा (चिट्टा) हरियाणा के गांव पीलीमडोरी जिला फतेहाबाद के सुशील कुमार, सुनील कुमार पुत्र छोटू राम देकर जाते हैं।

    आरोपी सुशील कुमार के खिलाफ पहले भी लुधियाना में 10 ग्राम हेरोइन का  दर्ज है मामला

    पुलिस की टीम ने सुशील कुमार व सुनील कुमार को भी गिरफ़्तार करके उनसे 515 ग्राम हैरोईन जिसकी कीमत 2.5 करोड़ रुपये बनती है बरामद की है। पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों ने पूछताछ दौरान बताया कि वह 26 /27 जून को हरप्रीत सिंह उर्फ गुलजारी को नशा देकर गए थे। आरोपी सुशील कुमार के खिलाफ पहले भी लुधियाना में 10 ग्राम हेरोइन का मामला दर्ज है व आरोपी सुनील कुमार विरुद्ध भी थाना सिद्धवां बेट में 11 ग्राम हेरोइन का मामला दर्ज है।

    इस संबंधी मृतक युवक के गांव के ही बलजीत सिंह उर्फ नीटा पुत्र जगजीत सिंह जिसका तूर मैडीकल स्टोर है व गुरजीत सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी सवद्दी कलां की लैब खोली गई है। यह दोनों जने गांव के लड़के को बिना किसी डॉक्टर की स्लिप के इंजैक्शन देते थे। इनको भी 68 इंजैक्शनों सहित व आरोपी मलकीत सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी सवद्दी कलां को 150 नशीले गोलियों सहित गिरफ़्तार किया गया है।

    इसके अलावा आज पुलिस जिला लुधियाना (देहाती) द्वारा भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद करने में सफलता हासिल की है, जिसमें थाना दाखा के थानेदार बिक्रमजीत सिंह ने पुलिस पार्टी सहित आरोपी मोहित बांसल उर्फ मोती पुत्र हरीश चंद्र बांसल निवासी दौधर थाना बद्धनी कलां जिला मोगा से 02 किलो अफीम सहित ट्राला बरामद कर थाना दाखा में मामला दर्ज किया गया।

    पंजाब के विभिन्न गांवों व शहरों में सप्लाई करते थे नशा

    दौराने पूछताछ आरोपी मोहित बांसल ने बताया कि वह बाहर के स्टेटों में अपने ट्राले में माल भार कर लेकर जाता है और वापसी समय अफीम लेकर आता है। जो पंजाब के विभिन्न गांवों व शहरों में सप्लाई करता था।

    Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।