सात बाइक व सोना-चांदी बरामद

Jail
प्रोफाइल फोटो
  • सीआईए पुलिस ने चोर गिरोह के चार सदस्य धरे

Bathinda, SachKahoon News: सीआईए स्टाफ की विभिन्न टीमों ने विभिन्न जगहों से चोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनसे से 7 मोटरसाइकिल तथा सोने व चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। एसएसपी स्वपन शर्मा ने बताया कि वाहन चोरी की वारदातों को ट्रेस करने के लिए सी.आई.ए. स्टाफ के प्रभारी राजिंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम में शामिल सी.आई.ए. स्टाफ के सहायक थानेदार अवतार सिंह की ओर से एक गुप्त सूचना के आधार पर घन्हैया चौक में नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान पुलिस ने 2 आरोपियों अमनदीप सिंह व गुरबख्श सिंह निवासी भटिंडा को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 7 विभिन्न कंपनियों के मोटरसाइकिल बरामद किए। आरोपियों ने माना कि उक्त मोटरसाइकिल उन्होंने भटिंडा व आसपास के इलाकों से चोरी किए थे।
सीआईए स्टाफ की ही एक अन्य टीम ने सहायक थानेदार कौर सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए आरोपियों सुरिंद्र सिंह उर्फ कपिल निवासी जोइयां, थाना अबोहर तथा गुरजीत सिंह निवासी धर्मकोट को नहर के नजदीक गिरफ्तार किया। पुलिस ने उक्त आरोपियों के कब्जे से कुछ सोने की अंगूठियां व चांदी की पांजेबें बरामद की जिनकी कीमत 30 हजार के करीब बनती है। आरोपियों ने अपने साथियों अमनदीप निवासी धर्मकोट के साथ मिलकर बठिंडा के प्रताप नगर से चोरी किए थे। आरोपी अमनदीप की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।