बस व ट्रक की भिड़ंत में सात घायल

Mirapur News
बस व ट्रक की भिड़ंत में बस चालक सहित सात सवारिया घायल।

मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। रविवार की सुबह दिल्ली पौड़ी राजमार्ग स्थित बीआईटी चौकी (BIT Chowki) के समीप बस व ट्रक की भिड़ंत में बस चालक सहित सात सवारिया घायल हो गई।

रविवार की सुबह एक टूरिस्ट बस मुरादाबाद (Moradabad) से सवारियों को लेकर श्रीनगर जा रही थी। जैसे ही बस दिल्ली पौड़ी राजमार्ग स्थित बीआईटी चौकी के समीप पहुची तो सड़क में हो रहे गहरे गढ्ढो के कारण बस चालक बस का पहिया गहरे गढ्ढो में गिरने के कारण अपना नियंत्रण खो बैठा जिस कारण बस के आगे जा रहे एक ट्रक में टूरिस्ट बस पीछे से घुस गई। बस व ट्रक की भिड़ंत में बस का चालक नेत्रपाल निवासी बरेली व बस में सवार जकी पुत्र इदरीश, बुशरा पुत्री इंतजार, कमरूदीन, सबीना पुत्री कमरूदीन, जियाउद्दीन पुत्र निजामुद्दीन, साजिया पत्नी जकी घायल हो गए। सूचना पर पहुची मीरापुर व रामराज पुलिस ने सभी घायलों को मीरापुर एक प्राइवेट चिकित्सक के यहां उपचार दिलाया। चालक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मुज़फ्फरनगर के लिए रैफर कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें:– राजस्थान में पिछले साढे चार साल से कुर्सी का ही खेल चल रहा है- दिया कुमारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here