हमसे जुड़े

Follow us

16.7 C
Chandigarh
Wednesday, January 21, 2026
More
    Home देश Punjab News: ...

    Punjab News: पंजाब में कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के हुए तबादले

    Transfer Sachkahoon

    Punjab’s IAS-PCS Transferred: चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने राज्य प्रशासन में व्यापक स्तर पर फेरबदल करते हुए कई वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले किए हैं। बुधवार को जारी आधिकारिक आदेशों के अनुसार, राज्यपाल की स्वीकृति के बाद कार्मिक विभाग ने इन नियुक्तियों और स्थानांतरणों को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। इस कदम से वित्त, गृह, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, शहरी निकाय, राजस्व, पर्यटन और ऊर्जा जैसे अहम विभागों में नई जिम्मेदारियों का बंटवारा हुआ है। Punjab News

    इस प्रशासनिक पुनर्संयोजन के तहत कुल 26 अधिकारियों—20 आईएएस और 6 पीसीएस—को नई तैनातियां दी गई हैं। कई जिलों में उपायुक्त बदले गए हैं, जिनमें पटियाला, रूपनगर, नवांशहर और बरनाला प्रमुख हैं। सरकार का उद्देश्य प्रशासनिक कार्यप्रणाली को अधिक सक्रिय बनाना और आगामी चुनावी गतिविधियों को सुचारु रूप से संचालित करना बताया जा रहा है।

    प्रमुख नियुक्तियों में आईएएस विजय नामदेवराव जाडे को वित्त विभाग में सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है, साथ ही उन्हें एनआरआई मामलों का अतिरिक्त दायित्व भी दिया गया है। आईएएस अभिनव त्रिखा को भी वित्त विभाग में सचिव बनाया गया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की कमान आईएएस कंवलप्रीत ब्रार को सौंपी गई है, जबकि गृह विभाग में सचिव पद की जिम्मेदारी आईएएस विमल कुमार सेतिया को दी गई है। आईएएस साक्षी साहनी को ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी की मुख्य प्रशासक नियुक्त करते हुए शहरी नियोजन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। Punjab News

    जिलों में भी प्रशासनिक नेतृत्व में बदलाव किया गया है

    जिलों में भी प्रशासनिक नेतृत्व में बदलाव किया गया है। आईएएस आदित्य देचलवाल को रूपनगर का नया उपायुक्त नियुक्त किया गया है। इसके अलावा पटियाला, नवांशहर और बरनाला जैसे जिलों में भी नए उपायुक्तों की तैनाती की गई है। पीसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण विभिन्न विभागों और जिलों में किए गए हैं, ताकि प्रशासनिक कार्यों में गति और समन्वय बढ़ाया जा सके।

    सरकार का कहना है कि यह फेरबदल पूरी तरह प्रशासनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर किया गया है। आने वाले समय में नगर निकाय चुनाव और कई महत्वपूर्ण विकास कार्य प्रस्तावित हैं, ऐसे में समय पर किया गया यह बदलाव शासन व्यवस्था को अधिक सक्षम बनाने में सहायक होगा। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे बिना विलंब अपने नए पदों पर कार्यभार ग्रहण करें। यह कदम पंजाब की नौकरशाही में नई ऊर्जा और प्रभावी प्रशासन सुनिश्चित करने की दिशा में अहम माना जा रहा है। Punjab News