प्रचंड सर्दी, घने कोहरे में ठिठुरा समूचा उत्तर भारत

severe cold

हरियाणा में नारनौल का पारा एक डिग्री रहा

  • हवाई,रेल तथा सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पश्चिमोत्तर क्षेत्र में पिछने कुछ दिनों से पड़ रही भीषण ठंड तथा कोहरे से हवाई, रेल और सड़क यातायात पर बुरा असर पड़ने से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम केन्द्र के अनुसार अगले कुछ दिनों तक कड़ाके की ठंड तथा घने कोहरे से राहत के आसार नहीं हैं। अगले दो दिन अनेक स्थानों पर घने कोहरे की चेतावनी दी गई है। इस चेतावनी को देखते हुए पंजाब तथा हरियाणा में भी पुलिस तथा संबंधित विभागों को सतर्कता बरतने के बारे में चालकों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। उसके बावजूद सड़क दुर्घटनाएं घट रही हैं तथा कल ही लुधियाना के समीप सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई।

बढ़ रही ठंड गेहूं की फसल के लिए कारगार साबित होगी

  •  भीषण सर्दी के बीच पड़ रहे कोहरे से गेहूं की फसल को निश्चित रूप से फायदा होगा।
  • पंजाब तथा हरियाणा में हाड कंपाती सर्दी से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे है।
  • बाजारों, मंडी, गल्ली-मोहल्लों में अलाव जला का सर्दी से बचाव कर रहे है।
  • बढ़ रही ठंड गेहूं की फसल के लिए कारगार साबित होगी।

हरियाणा में नारनौल का पारा तेजी से गिरकर एक डिग्री रह गया। हिसार, अंबाला ,भिवानी का पारा क्रमश: छह डिग्री , करनाल तथा रोहतक सात डिग्री ,सिरसा पांच डिग्री, अमृतसर पांच डिग्री ,लुधियाना ,पटियाला सात डिग्री , पठानकोट आठ डिग्री , बठिंडा चार डिग्री , आदमपुर आठ डिग्री और चंडीगढ़ का पारा नौ डिग्री तक पहुंच गया।

जितनी ठंड होगी उतना गेहूं का उत्पादन बढ़़ेगा: किसान

किसानों का मानना है कि जितनी ठंड होगी उतना गेहूं का उत्पादन बढ़़ेगा। हालांकि डॉक्टरों ने सर्दी के मौसम में सर्दी से बचने के लिए सुबह, शाम जरूरत हो तो घर से निकलने की सलाह दी है। डाक्टरों के मुताबिक इस मौसम में सबसे अधिक परेशानी दिल के मरीज को होती है।

  • सर्दी के मौसम में जरूरत हो तो ही सुबह, शाम घर से निकले।
  • बच्चों को घर से बाहर बिल्कुल न जाने दे क्योंकि ठंड के मौसम में बाहर जाने पर बीमार होने का डर बना रहेगा।
  • किसान रामसरूप, बलबीर, दलजीत ने कहा कि गेहूं की फसल के लिए कोहरा फाएदमंद है।
  • जितनी अधिक ठंड अब होगी उतना फायदा गेहूं की फसल को होगा।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।