अर्न्तराज्य लिंग जांच गिरोह का पर्दाफाश

Sex Probe, Gang, Exposed, Accused, Seized, Portable Machine

तीन आरोपियों सहित अवैध पोर्टेबल मशीन जब्त

झुंझुनू (सच कहूँ न्यूज)। स्वास्थ्य विभाग के मिशन निदेशक एवं राज्य पीसीपीएनडीटी सैल के प्राधिकारी नवीन जैन के निर्देशानुसार राजस्थान राज्य में 73वां डिकॉय आॅपरेशन करते हुए अवैध सोनोग्राफी मशीन सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। डिकॉय आॅपरेशन की कार्रवाई राज्य पीसीपीएनडीटी सैल के परियोजना निदेशक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर सिंह के नेतृत्व में की गई।

सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के मिशन निदेशक नवीन जैन के पास गत छ:माह से लगातार सूचना आ रही थी कि सिघाना निवासी रवि सिंह झुंझुनू जिले सहित 15 जिलों व हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश के दलालों के साथ मिलकर लिंग जांच का कार्य कर रहा है। परियोजना निदेशक ने बताया कि सूचना की पुष्टि के बाद मिशन निदेशक नवीन जैन ने झुंझुनू के जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव व पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल से फोन पर वार्ता कर कार्रवाई में सहयोग करने की कही।

73 वां डिकॉय आॅपरेशन सफल

राज्य पीसीपीएनडीटी सैल के परियोजना निदेशक रघुवीर सिंह के निर्देशानुसार मुखबीर द्वारा अलग-अलग समय पर छ:बार गर्भवती महिलाओं को भेजा गया। सिंह ने बताया कि गत सायं रवि सिंह के दलाल ने मुखबीर को सूचना दी कि आज शाम 6 बजे लिंग जांच करवाने हेतु 2 गर्भवती महिलाओं को लेकर चिड़ावा पहुंच जाओ।

वहां पहुंच कर डिकॉय महिला व सहयोगी महिला ने दलाल को 50 हजार रुपए दिए। दलाल ने कुछ देर रेकी करने के बाद गाड़ी के ड्राईवर को झाझोत गांव के सर्किल पर मिलने की बात कही। दलाल उन्हें पपुरना से गर्भवती महिलाओं को संजय नगर स्थित ढाणी में लिग जांच हेतु ले गया। करीब दस बजे लाईट नहीं होने के कारण गर्भवती महिलाओं को बबाई स्थित रवि सिंह के किराए के मकान में ले गया।

वहां टीम से इशारा मिलते ही कार्रवाई कार्रवाही करते हुए रवि सिंह के सहयोगी सुमेर सैनी को अवैध पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन व काम में ली गई मोटरसाइकिल सहित काबू कर लिया। वहीं मौके का फायदा उठाकर रवि सिंह गाड़ी में बैठकर पीछे के रस्ते से भाग गया। गर्भवती महिलाओं को छोड़ने वाले दलाल राजेन्द्र को भी टीम ने मौके पर दबोच लिया। टीम ने रवि सिंह के सहयोगी दलाल संदीप को सिंघाना से गिरफ्तार किया।

ससुराल वाले भी लिंग जांच में करते हैं सहयोग

जानकारी के अनुसार रवि सिंह के ससुराल बधा की ढाणी में सास भी दलाल की मुख्य भूमिका निभाती है तथा अनेक बार गर्भवती महिलाओं को अपने घर में ही रवि सिंह व सुनीता को बुलाकर लिंग जांच करवा देती है। वहीं रवि सिंह का साला ड्राईवर की भूमिका में अधिकतर समय उसके साथ रहता है।

जिला प्रशासन ने आयकर विभाग को भेजी सूचना

राज्य पीसीपीएनडीटी सैल के सहयोगी व मुखबीरों द्वारा जिला प्रशासन के माध्यम से आयकर विभाग को भी रवि सिंह की संपति की जांच करने हेतु लिखा जा रहा है। रवि सिंह ने सिघाना में आलीशान मकान बनाया है। वहीं जयपुर में रैडिमेट कपडेÞ की फैक्ट्री भी संचालित करता है। रवि सिंह के पास 4 वाहन, बीकानेर में भी आलीशान मकान व एक 25 हैक्टेयर का मुरबा भी है। इस संपति का आयकर विभाग के पास कोई लेखा जोखा नहीं दिया गया है।

जिला प्रशासन व पुलिस का रहा महत्वपूर्ण सहयोग

पीसीपीएनडीटी सैल के मिशन निदेशक ने सहयोग के लिए जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक की सराहना की। गत दिवस छुट्टी होने के बावजूद भी अतिरिक्त जिला कलक्टर मुन्निराम बगड़िया द्वारा घटना प्रारम्भ होने से अंत तक सभी प्रकार का भरपूर सहयोग टीम को दिया गया। जिसके कारण से डिकॉय आॅपरेशन में सफलता मिल पाई। पीसीपीएनडीटी सैल की टीम व मिशन निदेशक नवीन जैन ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का आभार जताया।

सुनीता करती है गर्भपात का कार्य

मुखबीरों द्वारा की गई मुखबीरी के दौरान यह भी सामने आया कि रवि सिंह की पत्नि सुनीता सिंह नर्स नहीं होते हुए भी गर्भवती महिलाओं का गर्भपात करती है। सुनीता सिंह गत कई वर्षों से गर्भपात के कार्य में लिप्त है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।