शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल ने मनाया बैसाखी पर्व व अंबेडकर जयंती

बच्चों व स्टाफ सदस्यों ने डॉ. अम्बेडकर को किया नमन्

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के प्रांगण में भारतरत्न डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती व बैसाखी पर्व पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। (Sirsa News) इस अवसर पर स्कूल प्रशासक डा. हरदीप सिंह इन्सां व प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां ने विशेष रूप से शिरकत की।

यह भी पढ़ें:– ACP की गाड़ी से गली में खेलते बच्चे की मौत

कार्यक्रम स्थल को रंग-बिरंगे गुब्बारों व आकर्षक लड़ियों से सुसज्जित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रशासक व अध्यापकों द्वारा डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया। तत्पश्चात सामाजिक विज्ञान के अध्यापक अमरजीत इन्सां ने डा. भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला। (Shah Satnam Ji Boys School)  उन्होंने कहा कि उनका संपूर्ण जीवन समाज के दलित व शोषित वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित रहा। कार्यक्रम के समापन अवसर पर स्कूल प्रशासक ने सभी बच्चों व समस्त स्टाफ को अंबेडकर जयंती व बैैसाखी पर्व की बधाई दी।

बच्चों की दिलकश पेशकश ने किया मंत्रमुग्ध

उधर बैसाखी पर्व के अवसर पर कक्षा एलकेजी से दूसरी कक्षा के नन्हे-मुन्हें बच्चे आकर्षक पंजाबी परिधानों में नजर आए। बच्चों ने अपने मनमोहक अंदाज में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए पंजाबी भंगड़ा, समूहगान, ग्रुप डांस, एकल नृत्य व कविता पाठ प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी और वाह-वाही लूटी। बच्चों की दिलकश अंदाज पर मोहित होकर प्रशासक महोदय ने सभी बच्चों को चॉकलेट वितरित करके उनका उत्साहवर्धन किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।