शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शानदार

परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य सहित स्टाफ ने मिठाई खिलाकर दी बधाई

सरसा(सच कहूँ/सुनील वर्मा)। शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल सरसा में शैक्षणिक सत्र 2021-22 का वार्षिक परीक्षा परिणाम वीरवार को घोषित किया गया। स्कूल का परिणाम हर साल की तरह इस बार भी शत-प्रतिशत रहा और बोर्ड कक्षाओं को छोड़कर सभी 1106 विद्यार्थी अच्छे अंक लेकर उत्तीर्ण हुए। अभिभावकों ने बच्चों के साथ स्कूल में पहुंचकर वार्षिक परीक्षा परिणाम प्राप्त किया। इस अवसर पर अभिभावक व विद्यार्थी शानदार परीक्षा परिणाम देखकर काफी प्रसन्न नजर आये और विद्यार्थियों में अगली कक्षा में होने की खुशी अलग ही दिख रही थी। वहीं विद्यार्थियों ने अगली कक्षा में होने की खुशी में स्कूल स्टाफ, प्रधानाचार्य व प्रशासक का मुंह मीठा करवाया और उनका आशीर्वाद लिया।

स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां ने बताया कि वीरवार को एलकेजी से नौवीं व ग्यारहवीं कक्षा का परिणाम जारी किया गया। उन्होंने बताया कि इस सत्र में कोरोना महामारी के कारण दो बार स्कूल बंद हुए, लेकिन स्कूल द्वारा जूम ऐप पर बच्चों की आॅनलाइन कक्षाएं जारी रखी गई। जिसके परिणामस्वरूप कठिन परिस्थितियों में भी स्टाफ द्वारा करवाई गई कड़ी मेहनत के बलबूते पर विद्यार्थियों ने शानदार सफलता प्राप्त करके स्कूल व माता-पिता का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर स्कूल प्रशासक डा. हरदीप सिंह इन्सां, प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां व स्कूल प्रबंधकीय कमेटी के सदस्यों ने विद्यार्थियों की शानदार सफलता पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

एलकेजी से पांचवीं तक में इन बच्चों ने किया टॉप

एलकेजी में परिक्षित, युद्धवीर सिंह व युवराज ने पहला, मोक्ष ने दूसरा व गुरअंश सुथार इन्सां ने तीसरा स्थान हासिल किया। यूकेजी में हार्दिक, सहजमीत व गुरलक्ष ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। पहली कक्षा में जोरावर सिंह, सहज भल्ला व सार्थक ने पहला, समरपाल सिंह, रोबिन व गुरनूर सिंह ने दूसरा व सहजलदीप ने तीसरा स्थान अर्जित किया। दूसरी कक्षा में अर्पित देवांश प्रथम, आयुष, गुरअंश व जश्न द्वितीय तथा सहजदीप व गुररीत तृतीय स्थान पर रहे। तीसरी कक्षा में गुरअंश, गुरलीन व सुखरीत सिंह क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। चौथी कक्षा में सैम्मन इन्सां ने पहला, सुखनप्रीत ने दूसरा व सुशांत ने तीसरा स्थान हासिल किया। पांचवीं कक्षा में नमन कुमार प्रथम, रोहित सिंहमार द्वितीय और अर्पित कंबोज तृतीय रहे।

छठी से 9वीं में ये रहे टॉपर

छठी कक्षा में शौर्य चौधरी ने पहला, गुरअंश ने दूसरा व नमन कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। सांतवी कक्षा में दीपक प्रथम, बख्शमीत द्वितीय व अंकित तृतीय स्थान पर रहे। आठवीं कक्षा में शुभम इन्सां व लविश इन्सां ने क्रमश:पहला व दूसरा स्थान हासिल किया। जबकि अभिषेक व जश्न गुंबर ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान अर्जित किया। नौवीं कक्षा में कबीर कुमार, सागर व अंशमीत ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया।

दसवीं बोर्ड प्रथम सत्र में साहिल ने किया जिला टॉप

प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां ने बताया कि दसवीं-बारहवीं की सीबीएसई बोर्ड की प्रथम सत्र की परीक्षा में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता प्राप्त की है। दसवीं कक्षा में साहिल इन्सां ने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी कक्षा के अंशदीप इन्सां ने 98.4 प्रतिशत अंक लेकर जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है। इसी प्रकार बारहवीं कक्षा के प्रथम सत्र में स्कूल के वंश इन्सां ने मेडिकल संकाय में 95.6 प्रतिशत अंक लेकर परीक्षा पास की है। तीनों ही विद्यार्थी एलकेजी से ही शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

11वीं के विभिन्न संकायों में ये रहे अव्वल

11वीं साइंस में साहिल कुमार, सक्षम इन्सां व विशाल बंसल ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। इसी कक्षा के कॉमर्स संकाय में हरमनदीप सिंह ने पहला, वंश सेठी ने दूसरा व रणजीत ने तीसरा स्थान हासिल किया। 11वीं आर्ट्स संकाय में अक्षय प्रथम, विनय कुमार द्वितीय व गुरसाहिब सिंह तृतीय स्थान हासिल किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।