शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल में अभिभावक-अध्यापक बैठक व मेगा एग्जीबिशन का भव्य आयोजन

Sirsa News
मेगा एग्जीबिशन का अवलोकन करती शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान की प्रबंधन कमेटी के सदस्य।

250 छात्रों ने प्रस्तुत किए 75 से अधिक इनोवेटिव मॉडल

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल, सरसा में शनिवार को अभिभावक-अध्यापक बैठक एवं मेगा एग्जीबिशन का शानदार आयोजन किया गया। स्कूल के मल्टीपर्पज इंडोर स्टेडियम में आयोजित इस एग्जीबिशन में एलकेजी से 11वीं कक्षा तक के लगभग 250 छात्रों ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, सामाजिक विज्ञान, गणित, बैंकिंग, राजनीति शास्त्र, सम-सामयिक मुद्दों आदि विषयों पर आधारित 75 से अधिक आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में स्कूल प्रशासक डॉ. हरदीप सिंह इन्सां, प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां, उप-प्रधानाचार्य विपिन इन्सां तथा एकेडमिक कोआॅर्डिनेटर गुरप्रीत सिंह सहित स्कूल प्रबंधकीय कमेटी के सदस्य रिटायर्ड कर्नल नरेन्द्र पाल सिंह तूर व रामकिशन बजाज विशेष रूप से उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों ने छात्रों द्वारा तैयार किए गए प्रत्येक मॉडल का गहन अवलोकन किया तथा बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु उन्हें चॉकलेट भेंट की। Sirsa News

यह मॉडल रहें आकर्षण का केंद्र

मेगा एग्जीबिशन में कई मॉडल दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहे। इनमें कक्षा 9वीं के असीम का स्मार्ट डस्टबिन, 11वीं साइंस संकाय के जशरीत और निखिल का टेस्ला कॉइल, 9वीं के हितेन का इलेक्ट्रिक वाटरबोट, 8वीं के गुरुवंश, गुरकमल और अरदास का अलर्ट एंड फ्लड सिस्टम, 6वीं के समर व सरस का डोरबेल तथा 8वीं के रसमीत राणा, यशमीत राणा, ध्रुव और नक्ष द्वारा तैयार पॉल्यूशन कंट्रोलर प्रमुख रहे। छोटे बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सुंदर मॉडल तैयार किए, जिनमें द्वितीय कक्षा के समर्थ का सोलर सिस्टम, पहली कक्षा के दानिश का लैंड एनिमल और दिलजान का स्पेस मिशन विशेष रूप से शामिल रहे।

मुख्य अतिथियों ने की प्रतिभा की सराहना | Sirsa News

इस अवसर पर स्कूल प्रबंधकीय कमेटी के सदस्य रिटायर्ड कर्नल नरेन्द्र पाल सिंह तूर व रामकिशन बजाज ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, शोध भावना और नवाचार क्षमता को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी अपार प्रतिभा से भरपूर है और इस तरह के मंच उन्हें अपनी कल्पनाओं को वास्तविक रूप देने का अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने भविष्य में बच्चों के विज्ञान व तकनीक के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों को छूने की आशा भी व्यक्त की।

स्कूल प्रशासक डा. हरदीप सिंह इन्सां, प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां और उप-प्रधानाचार्य विपिन इन्सां ने अपने संबोधन में बताया कि विद्यार्थियों ने अध्यापकों के मार्गदर्शन में कई दिनों की मेहनत से ज्ञानवर्धक व नवाचार से भरपूर मॉडल तैयार किए हैं। उन्होंने कहा कि विज्ञान के इस युग में छात्रों का तकनीक के साथ तालमेल बनाना आवश्यक है और यही कारण है कि इस एग्जीबिशन में न्यू जनरेशन आधारित मॉडल प्रस्तुत किए गए। प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां ने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को ऐसे मॉडल बनाने के लिए प्रेरित करते रहें। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर प्रधानाचार्य, उप-प्रधानाचार्य और कोआॅर्डिनेटर गुरप्रीत सिंह ने सभी अध्यापकों व विद्यार्थियों को बधाई दी। Sirsa News

मेगा एग्जीबिशन के दौरान मॉडल की जानकारी लेते प्रशासक व प्रधानाचार्य।
प्री प्राइमरी कक्षा के विद्यार्थियों की एग्जीबिशन का अवलोकन करते उपप्रधानाचार्य विपिन इन्सां व एकेडमिक कोऑर्डिनेटर गुरप्रीत सिंह।