
कनिष्क चौहान ने कहा, पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणा से मिली सफलता
India Under 19 tour of Australia, 2025: सरसा (सच कहूँ/सुनील बजाज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन रहनुमाई में चलाई जा रही शाह सतनाम जी क्रिकेट एकेडमी के युवा ऑलराउंडर कनिष्क चौहान ने दूसरे वनडे में मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 विकेट झटके और 12 रन बनाकर ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत भारत की पुरुष अंडर-19 टीम ने मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम को दूसरे मुकाबले में 51 रन से करारी शिकस्त दी। भारत ने ब्रिस्बेन के इयान हिली ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 300 रन का मजबूत स्कोर बनाया। India vs Australia
दूसरे वनडे में गेंद और बल्ले से किया कमाल
इसके बाद कनिष्क चौहान के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को 47.2 ओवर में 249 रन पर ढेर कर दिया। ऑफ स्पिनर कनिष्क चौहान ने स्टार बल्लेबाज स्टीव होगन और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान यश देशमुख को आउट कर टीम की कमर तोड़ दी थी। कनिष्क ने 10 ओवर में एक मेडन ओवर फेंकते हुए 50 रन देकर 2 विकेट झटककर टीम की जीत में अह्म योगदान दिया। इसी के साथ भारतीय टीम ने तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। शृंखला का तीसरा एंव आखिरी मुकाबला शुक्रवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा। बता दें कि कनिष्क ने पहले वनडे मुकाबले में भी दो विकेट झटके थे और भारतीय टीम की जीत में अह्म योगदान दिया था।
जानकारी देते हुए शाह सतनाम जी क्रिकेट एकेडमी, सरसा के कोच जसकरण सिंह सिद्धू ने बताया कि कनिष्क चौहान ने फोन के माध्यम से बातचीत के दौरान कहा कि ये सब पूज्य गुरु जी की रहमत का कमाल है, जो मैंने इंग्लैंड में पहले दौरे के बाद ऑस्ट्रेलिया में भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी हमें समय-समय पर क्रिकेट के टिप्स देते रहते हैं। उनकी बदौलत ही हमने वनडे शृंखला जीती है और आगे भी दो चार दिवसीय मैचों की शृंखला पर भी भारतीय टीम ही कब्जा करेगी। India vs Australia
भारतीय टीम ने तीन मैचों की शृंखला में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त
कोच सिद्धू ने बताया कि दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत को बल्लेबाजी करते हुए पहली ही गेंद पर बड़ा झटका लगा। कप्तान आयुष महात्रे बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। हालांकि, इसके बाद वैभव सूर्यवंशी ने विहान मल्होत्रा के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया टीम को झटके दिए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी की। वैभव सूर्यवंशी 68 गेंद पर पांच चौके और 6 छक्कों की मदद से 70 रन बनाकर आउट हुए। विहान मल्होत्रा भी 74 गेंद पर 70 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडु ने 64 गेंद पर 71 रन की पारी खेली और भारत 300 तक पहुंचने में मदद की। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से विल बायरोम ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।
कप्तान यश देशमुख के नाम दो विकेट रहा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 18.5 ओवर में एक विकेट पर 63 रन बनाकर अच्छी स्थिति में दिख रही थी लेकिन ऑफ स्पिनर कनिष्क चौहान ने स्टीव होगन को आउट कर टीम को मुश्किल में डाल दिया। इसके बाद घरेलू टीम ने 63 के स्कोर पर एलेक्स टर्नर और यश देशमुख के रुप में दो और विकेट गंवा दिए जिससे स्कोर चार विकेट पर 63 हो गया।
जल्द ही टीम ने 109 रन के स्कोर पर छह विकेट खो दिए और ऑस्ट्रेलियाई टीम हार की कगार पर पहुंच गई। हालांकि, जेडन ड्रेपर ने एक छोर संभालते हुए शतकीय पारी खेली। उन्हें जोन जेम्स (38) का साथ मिला, लेकिन दोनों टीम को जीत नहीं दिला सके। ड्रेपर 107 रन बनाकर कप्तान आयुष महात्रे का शिकार बने। भारत की तरफ से कप्तान आयुष महात्रे तीन और कनिष्क चौहान को दो विकेट मिले। India vs Australia
ICC Cricket: आईसीसी ने लिया बड़ा कठोर फैसला! यूएसए क्रिकेट की सदस्यता तत्काल प्रभाव से रद्द