शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल श्रीगुरूसरमोड़िया की बेटियां खेलेगी सुब्रोतो मुखर्जी इंटरनैशनल फुटबॉल कप

गोलूवाला । (सुरेन्द्र गुम्बर) शिक्षा के साथ साथ खेलों में भी अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल श्रीगुरूसरमोड़िया की फुटबाल टीम ने इन्टरनेशनल फुटबाल टूर्नामेंट में जगह बना अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनायी है। गत 9अगस्त व 10अगस्त को महाराष्ट्र के भुसावल में आयोजित 5वीं सीबीएसई डब्लूएसओ सुब्रोतो मुखर्जी नैशनल फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की टीम ने राजस्थान की तरफ से नेतृत्व करते हुए केरल की टीम को 8-0 के अन्तर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इधर फाइनल में टीम का मुकाबला जानमानी मेजबान महाराष्ट्र की टीम से था।

मुकाबले में 8 साल से अभ्यस्त खिलाड़ियों से सुसज्जित टीम महाराष्ट्र ने पहले हाफ के 10वें मिनट में गोल दाग 1-0 की बढ़त बना ली जिसे मध्यांतर तक उसको बनाए रखा। कड़े संघर्षपूर्ण मुकाबले में शाह सतनाम जी गर्ल्स को दूसरे हाफ में पेनल्टी शूट मिला जिसमें एशमीन ने गोल दाग मुकाबला बराबरी पर ला दिया। इधर खेल के अंतिम क्षणों में स्ट्राइकर नव्या ने बेहतरीन गोल कर राजस्थान को 2-1 के गोल के अंतर से फाइनल मुकाबला जिताकर इंटरनेशनल टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई होने का गौरव प्रदान किया। सुब्रोतो मुखर्जी टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार राजस्थान की बेटियां इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनेगी। इधर बेस्ट गोलकीपर का खिताब शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की टीमकीपर प्रियंका, बेस्ट मिडफील्डर शाहीनूर व बेस्ट स्ट्राइकर का खिताब हरप्रीत को दिया गया।

टीम इंचार्ज सोनी ने बताया कि एमएसजी पापा कोच का आशीर्वाद उनकी बताई टेक्निक्स का कमाल है जोकि एक वर्ष में ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर टूर्नामेंट में इस टीम ने जगह बनाई हैं। इस अन्तरराष्ट्रीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन दिल्ली में अक्टूबर 2022 में होगा। इस बड़ी उपलब्धि पर संस्था खेल सचिव चरणजीत सिंह, शाला एडमिनिस्ट्रेटर डॉ.नवजोत गिल,प्रिंसिपल शालू इन्सां ने टीम को बधाई देते हुए इंटरनैशनल टूर्नामेंट में और बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।