शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल में धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव

‘शिक्षा के साथ संस्कार बेहद जरूरी’

  • प्रतिभाशाली बच्चों व अध्यापिकाओं को किया सम्मानित
  • अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी गुरमेल कौर के मुख्यातिथ्य में हुआ कार्यक्रम

तारानगर (सच कहूँ न्यूज)। अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी गुरमेल कौर इन्सां के मुख्यातिथ्य तारानगर (Taranagar) के शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल का 2023 का वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। स्कूल की प्रिंसिपल भारती इन्सां ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

यह भी पढ़ें:– रानियां के इस कविराज द्वारा गाया गया भजन छा गया सोशल मीडिया पर

तारानगर उप पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश गोदारा, थानाधिकारी गोविंदराम बिश्नोई, आम्रपाली चौधरी, समाज सेवी भामाशाह अमरसिंह चारण, पार्षद हरिसिंह बेनीवाल, नवीन, हनुमान सिंह कस्वां, मांगीलाल शर्मा, रामस्वरूप झाझड़िया कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूल की छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति दी। छात्राओं ने देश भक्ति गीतों पर शानदार रंगारंग प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को और अधिक रोचक बना दिया। कार्यक्रम में स्कूल के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों व अध्यापिकाओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

वक्ताओं ने कहा कि आज शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी बहुत जरुरी है जो हर जगह नहीं मिल पाते। अगर शिक्षा व संस्कार की बात करें इस क्षेत्र का एकमात्र संस्थान शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल (Shah Satnam Ji Girls School) ही है। आज के समय में हमारी संस्कृति विलुप्त होती जा रही है जो इस संस्थान के बच्चों में देखने को मिलेगी। वक्ताओं ने कहा खेल में भी इस संस्थान के बच्चों ने नेशनल स्तर पर बाजी मारी है और गोल्ड व सिल्वर मेडल लेकर आये थे। प्रिंसिपल भारती इन्सां ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर राजवीर चौधरी, मांगीलाल शर्मा, भागीरथ, सुल्तान, विजय, निशा, रेखा, कांता, सोनिका, बिया, प्रेमचंद, प्रभुराम, दाताराम, डूंगराराम, हनुमान, अभिभावक, स्कूल स्टाफ, गणमान्य नागरिक व स्कूल के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। मानवी व ख़ुशी ने कार्यक्रम का संचालन किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here