‘फिटनेस’ का संदेश देकर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी ने मनाया स्थापना दिवस
Shah Satnam Ji Green S Welfare Committee Foundation Day: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरों की जान बचाने वाले सेवादारों की संस्था, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी का स्थापना दिवस पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन हजूरी में भारतीय खेल गांव में ग्रामीण और खेल प्रतियोगिताएं (Rural sports competitions) आयोजित कर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर विलुप्त होती जा रहे पारंपरिक खेलों जिनमें बांदर किल्ला, पिट्ठू, नीली घोड़ी, रुमाल छू जैसे खेलों के विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों के बीच मुकाबले करवाए गए, जो देर शाम तक चलते रहे। Sirsa News
इस अवसर पर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश से पहुंचे सेवादारों ने खेलों में भाग लिया। देर शाम तक चले कड़े मुकाबलों में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा के बीच हरियाणा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल ओवर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।
दौड़ प्रतियोगिताएं, हरियाणा बना ऑल ओवर चैंपियन
50 मीटर दौड़ (किड्स एज ग्रुप) में आयुषी (उत्तर प्रदेश) ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि स्नेहमीत इन्सां (पंजाब) दूसरे स्थान पर रहीं। 100 मीटर दौड़ में काव्या (पंजाब) ने पहला और उमरीन ने दूसरा स्थान हासिल किया। इसी क्रम में 100 मीटर टीनएज वर्ग में सिमरन इन्सां (लिटिल रोज ब्लॉक) ने पहला और कोहिनूर ने दूसरा स्थान जीतकर हरियाणा की झोली में सफलता डाली। 200 मीटर टीनएज दौड़ में लिटिल रोज ब्लॉक की अनन्या इन्सां ने पहला तथा जैसुख ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में शगुन इन्सां ने पहला स्थान प्राप्त कर हरियाणा का नाम रोशन किया, जबकि अंचल इन्सां (उत्तर प्रदेश) दूसरे स्थान पर रहीं। Sirsa News
रूमाल छू
रूमाल छू के रोमांचक मुकाबलों में पंजाब के खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा। फाइनल मुकाबले में पंजाब ने हरियाणा की टीम को 52-10 के बड़े अंतर से हराकर पहला स्थान हासिल किया, जबकि हरियाणा की टीम दूसरे स्थान पर रही। मुकाबले के दौरान पंजाब के युवा खिलाड़ियों ने पहले हाफ से पहले ही लगभग तीन गुना अंकों की बढ़त बना ली थी।
बांदर किल्ला (पुरूष) | Sirsa News
बांदर किल्ला के मुकाबले भी अत्यंत मनोरंजक रहे, जिनका दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया। मुकाबलों में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने हरियाणा को 160-87 के अंतर से हराकर पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि हरियाणा दूसरे स्थान पर रहा। इसी तरह महिलाओं के मुकाबलों में भी बांदर किल्ला खेल में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। हिमाचल प्रदेश और पंजाब की टीमों के बीच हुए मुकाबले में पंजाब ने 72 अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि हिमाचल प्रदेश ने 46 अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया।
पिट्ठू (लड़कियां)
पारंपरिक ग्रामीण खेल पिट्ठू का रोमांचक मुकाबला हरियाणा और लिटिल रोज की नन्हीं बच्चियों के बीच हुआ। लिटिल रोज की नन्हीं बच्चियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हरियाणा को 116-56 के अंतर से हराकर पहला स्थान हासिल किया, जबकि हरियाणा की टीम दूसरे स्थान पर रही।
नीली घोड़ी
इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब और हरियाणा की टीमें फाइनल में आमने-सामने हुई। पंजाब की टीम ने टॉस जीता। कड़ी टक्कर के कारण पहले दो राउंड बराबरी पर रहे, लेकिन शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए हरियाणा की टीम ने पंजाब को 19-17 के अंतर से हराकर जीत दर्ज की। Sirsa News















