शाह सतनाम जी नगर में महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर निकाली जागो

Shah Satnam Ji Nagar

पूज्य गुरु जी के आगमन पर बना दीवाली सा माहौल

  •  फ्लेट, कोठियां और पूरी मार्केट विद्युत चलित लडिय़ों से टिमटिमाई
  • महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर निकाली जागो, ढ़ोल की थाप पर मचाया धमाल

सिरसा(सुनील वर्मा) पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के बरनावा आश्रम में पधारने और रोजाना लाइव दर्शन देने पर सोमवार शाम को शाह सतनाम जी नगर (Shah Satnam Ji Nagar) व शाह सतनाम जी सुपर मार्केट में दीवाली सा माहौल देखने को मिला। पूज्य गुरु जी के आगमन की खुशी में पूरे शाह सतनाम जी नगर के फ्लेट व कोठियां विद्युत चलित लडिय़ों से टिमटिमा रही थी।

ये भी पढ़ें:वाह! मानवता भलाई कर मनाई शादी की सालगिराह

मिट्टी के दीपों से सजी थालियां लेकर खुशी का इजहार किया

वहीं शाह सतनाम जी नगर के नामचर्चा घर में सुंदर रंगोली बनाकर व महिलाओं ने सुंदर ड्रेसों में जागों निकालकर, अपने सिर पर कलश सजाकर तथा अपने हाथों में मिट्टी के दीपों से सजी थालियां लेकर अपनी खुशी का इजहार किया। इसके अलावा छोटे बच्चों, बुर्जुगों, महिलाओं और नौजवानों ने ढोल की थाप पर नाचगाकर व बोलियां डालकर खूब जश्न मनाया। इस दौरान छोटे बच्चों, बुर्जुग, महिलाओं व नौजवानों में पूज्य गुरु जी के आगमन की खुशी का अलग ही नजारा देखने को मिला तथा साथ में साध-संगत एक दूसरे को लड्डू खिलाकर पावन बेला की बधाई दे रही थी।

पूज्य गुरु जी का एक-एक कदम इन्सानियत की सेवा के लिए:साध-संगत

इस दौरान साध-संगत ने पूज्य गुरु जी के परमानेंट बाहर आने और सिरसा आश्रम में पधारने की डा. एमएसजी से प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी का एक-एक कदम इन्सानियत की सेवा के लिए होता है और पूज्य गुरु जी ने पहले ही दिन पिछली बार की तरह इस बार भी लोगों को बुराईयां छुड़वाने का कार्य शुरू कर यह दिखा दिया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।