हमसे जुड़े

Follow us

16.5 C
Chandigarh
Saturday, January 31, 2026
More
    Home राज्य राजस्थान सुब्रोतो कप म...

    सुब्रोतो कप में शाह सतनाम जी स्कूल की बादशाहत

    Shah Satnam Ji School Won Subroto Cup

    59 वीं राष्ट्रीय सुब्रोतो कप में अंडर 14 व 17 आयु वर्ग में जीते स्वर्ण व रजत पदक

    घमंडिया(सुखराज बराड़,सच कहूँ न्यूज)।

    ग्वालियर मध्य प्रदेश में 15 से 19 अक्टूबर तक आयोजित 59 वीं राष्ट्रीय सुब्रोतो कप में अंडर 14 व 17 बॉयज फुटबॉल टूनार्मेंट में राजस्थान से शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल गुरूसर मोडिया की टीमों ने जीत का परचम लहराते हुएगोल्ड व सिल्वर हासिल किया। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में फुटबाल हब के रूप में जाने वाले शाह सतनाम जी स्कूल के टीम कोच मदन बेनीवाल व जसकरण सिंह सिधू ने बताया की राष्ट्रीय सुब्रोतो कप में पूरे देशभर की 30 टीमों ने भाग लिया था। जिसमें राजस्थान से गुरूसर मोडिया के शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल गुरूसर मोडिया की अंडर 14 टीम ने सेमीफाइनल में तमिलनाडू को 4-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में गुरूसर मोडिया का मुकाबला दिल्ली की टीम से हुआ जिसमें दिल्ली को 5-2 से मात देते हुए गुरूसर मोडिया की अंडर 14 टीम ने राष्ट्रीय सुब्रोतो कप पर कब्जा कर लिया और सुब्रोतो इंटरनेशनल कप के लिए जगह बनाई ।

    इसी प्रतियोगिता के तहत गुरूसर मोडिया की फुटबॉल अंडर17 टीम ने सेंट जेवियर्स हरियाणा को 4-0 से हरा फाइनल में जगह बनाई। जहां उनका फाइनल में मुकाबला आईएसएल जूनियर केरला ब्लास्टर से हुआ। काफी रोमांचक मुकाबले में केरला ब्लास्टर से गुरूसर मोडिया की टीम मैच के आखरी क्षणों में मिली पेनाल्टी से फाइनल मुकाबला हार गई व राष्ट्रीय सुब्रोतो कप में दूसरे स्थान पर रही । टूनार्मेंट के समापन समारोह में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल गुरूसर मोडिया अंडर 14 के गोलकीपर मोहित व अंडर17 टीम के विक्की को बेस्ट गोलकीपर के लिए गोल्डेन ग्लव्स से सम्मानित किया गया। रिषभ चौधरी को बेस्ट स्कोरर का अवार्ड दिया गया। विजेता व उपविजेता टीम को नगद राशि व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। वहीं बेस्ट कोच का अवार्ड गुरूसर मोडिया टीम के मदन बेनीवाल को दिया। टीम कोच ने बताया की गुरूसर मोडिया की अंडर 14 फुटबॉल टीम नवम्बर 2018 दिल्ली में आयोजित होने वाली सुब्रोतो मुखर्जी इंटरनेशनल टूनार्मेंट में भाग लेंगी।

    Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।