कोरोना संक्रमण रोकने में अहम भूमिका निभा रहा शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल: जेल मंत्री

Shah Satnam Ji Specialty Hospital playing an important role in preventing Corona infection Jail Minister

 बोले : कम खर्च में बेहतर उपचार दे रहा है अस्पताल प्रशासन

  • जेल एवं बिजली मंत्री ने शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल सहित शहर के विभिन्न कोविड अस्पतालों का किया दौरा, जांची सुविधाएं

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। प्रदेश के बिजली, अक्षय ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने सोमवार को शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल सहित शहर के विभिन्न कोविड अस्पतालों का निरीक्षण किया। शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में डेरा सच्चा सौदा के सीनियर वाइस चेयरमैन डा. पीआर नैन व अस्पताल के सीएमओ डा. गौरव अग्रवाल इन्सां बिजली मंत्री का स्वागत किया और अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया।

बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने अस्पताल के चिकित्सकों व स्टाफ सदस्यों ने प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें कोविड मरीजों के परिजनों से जानकारी मिली है कि अस्पताल में कोविड मरीजों का बेहतर उपचार किया जा रहा है। उन्होंने अस्पताल प्रशासन से भी ऑक्सीजन आदि के बारे में जानकारी ली तथा उन्हें आश्वस्त किया कि वे मरीजों का उपचार जारी रखें। उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

वहीं उन्होंने यह भी कहा कि कोविड सेंटर में कम खर्च में मरीजों को अच्छा इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया और संबंधित डॉक्टरों से कोविड इलाज संबंधी पूर्ण जानकारी ली। इस अवसर पर उनके साथ भोला जैन भी उपस्थित थे। इस दौरान डॉ. पुनित इन्सां, डॉ. राकेश इन्सां, डॉ. अंजनी अग्रवाल आदि से बातचीत कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।

चौ. रणजीत सिंह ने अस्पताल में कोविड-19 मरीजों के परिजनों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि सरसा में कोरोना के इलाज की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। ऑक्सीजन, बैड, वेटिलेटर, दवाईयां आदि सभी सुविधाएं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि उड़ीसा से ट्रेन व बाई एयर के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति हो रही है। किसी भी स्वास्थ्य सुविधा के अभाव में कोविड मरीजों के इलाज में कमी नहीं रहने दी जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।