हमसे जुड़े

Follow us

11.8 C
Chandigarh
Wednesday, January 28, 2026
More
    Home राज्य दिल्ली/यूपी एकलव्य शूटिंग...

    एकलव्य शूटिंग रेंज, बिजनौर में शिखर शिक्षा सदन का शानदार प्रदर्शन, ‘चैम्पियन ऑफ चैम्पियन स्कूल ट्रॉफी’ पर किया कब्जा

    Mirapur News
    Mirapur News: एकलव्य शूटिंग रेंज, बिजनौर में शिखर शिक्षा सदन का शानदार प्रदर्शन, ‘चैम्पियन ऑफ चैम्पियन स्कूल ट्रॉफी’ पर किया कब्जा

    मीरापुर (सच कहूँ/कोमल प्रजापति)। Mirapur News: एकलव्य शूटिंग रेंज, बिजनौर में आयोजित शहीद सरदार भगत सिंह मेमोरियल शूटिंग चैम्पियनशिप में शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मीरांपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। विद्यालय के प्रतिभाशाली निशानेबाजों ने न केवल कई स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक अपने नाम किए, बल्कि प्रतिष्ठित ‘चैम्पियन ऑफ चैम्पियन स्कूल ट्रॉफी’ पर भी कब्जा जमाया।

    इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 9 स्कूलों एवं शूटिंग अकादमियों के लगभग 200 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। कड़े मुकाबलों के बीच शिखर शिक्षा सदन के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट निशानेबाजी का परिचय देते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। Mirapur News

    विद्यालय के शौर्य राणा, जसप्रीत कौर और रुद्रवीर ने स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय को गौरवान्वित किया। वहीं वीर भद्र, रिहान, सुधांशु, युवराज और गुरजीत ने रजत पदक, जबकि हरमन, अनमोल इन्सा, पृथ्वी और रक्षित ने कांस्य पदक हासिल किया।

    जूनियर मेन इंडिविजुअल वर्ग में शौर्य राणा ने ‘चैम्पियन ऑफ चैम्पियन’ ट्रॉफी जीती, जबकि यूथ वूमेन इंडिविजुअल वर्ग में जसप्रीत कौर ने यह खिताब अपने नाम किया। Mirapur News

    इस उपलब्धि पर शूटिंग प्रशिक्षक तापेन्द्र सिंह ने खिलाड़ियों की मेहनत की सराहना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत एवं डायरेक्टर राजेश कुमार शर्मा ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और इस सफलता का श्रेय खिलाड़ियों की लगन, प्रशिक्षक के मार्गदर्शन एवं विद्यालय के सहयोग को दिया।

    यह भी पढ़ें:– विवाहिता से दुष्कर्म का वांछित आरोपी दबोचा, जेल भेजा