1971 के भारत-पाक युद्ध के नायक करतार सिंह को दी श्रद्धांजलि

Shahid Havildar Kartar Singh Kataria

-सेना की ओर से मुक्ति वाहिनी में शामिल थे हवलदार करतार कटारिया

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। भारत-पाकिस्तान के बीच 1971 के युद्ध के नायक रहे शहीद हवलदार करतार सिंह कटारिया  (Shahid Havildar Kartar Singh Kataria) की 51वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को उनके पैतृक ग्राम गुडगांव गांव में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल समेत पूर्व सैनिकों, समाजसेवियों ने शिरकत की।
हवलदार करतार सिंह कटारिया सेकेंड जाट रेजीमेंट में तैनात थे।

ये भी पढ़ें:-हरियाणा दिवस: सीएम मनोहर लाल खट्टर का संदेश | Haryana divas

भारत-पाकिस्तान के बीच 1971 में हुए युद्ध से पूर्व भारतीय सेना की मुक्ति वाहिनी टीम का गठन किया गया था। इसमें हवलदार करतार सिंह को भी शामिल किया गया। एक नवम्बर 1971 को पाकिस्तान के साथ युद्ध में वीरता के साथ लड़ते हुए हवलदार करतार ङ्क्षसह ने देश के लिए शहादत दी थी। वे अपने पीछे पत्नी श्रीमती सरती देवी व एक बेटी समेत पांच बच्चों को छोड़ गए थे। बड़ी बेटी निर्मला, बेटा कुलदीप कटारिया, बलजीत कटारिया, प्रदीप कटारिया और अमरजीत सिंह कटारिया जब बचपन के दौर से गुजर रहे थे तो पिता का साया उनके सिर से उठ गया। मात्र 30 साल की उम्र में सरती देवी का पति से साथ छूट गया। बच्चों का लालन-पालन उनके लिए चुनौतीपूर्ण था।

फिर भी हिम्मत करके उन्होंने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाई। उनकी मेहनत से परिवार को मजबूती मिली। अपने बच्चों को उन्होंने जीवन के पथ पर आगे बढ़ाया। उनका एक बेटा अमरजीत कटारिया सेना में भर्ती हुआ। सेना में 22 साल की सेवाएं देने के बाद उन्होंने स्वेच्छा से सेवानिवृति देकर दिल्ली सरकार में नॉन टीचिंग की नौकरी ज्वाइन की।

वर्ष 2011 में उनके नाम से सड़क का नामकरण किया

शहीद हवलदार करतार सिंह कटारिया के नाम से गुड़गांव गांव में फायर स्टेशन के सामने की सड़क का उनके नाम से नामकरण किया। समारोह में पहुंचे पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल के समक्ष ग्रामीणों की ओर से सामूहिक मांग रखी गई कि गुडगांव गांव के जितने भी शहीद हुए हैं, उनके सबके नाम से सामूहिक गौरव पट्ट, स्मारक का निर्माण कराया जाए। नवीन गोयल ने आश्वस्त किया कि गांव की इस मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाकर इस कार्य के वे सकारात्मक प्रयास करेंंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।