CISCE ICSE Results 2025: आईसीएसई 10वीं की टॉपर शांभवी जायसवाल ने रचा इतिहास शत-प्रतिशत अंक प्राप्त कर बनीं देश की टॉपर

CISCE Topper
CISCE ICSE Results 2025: आईसीएसई 10वीं की टॉपर शांभवी जायसवाल ने रचा इतिहास शत-प्रतिशत अंक प्राप्त कर बनीं देश की टॉपर

CISCE ICSE Results 2025: जमशेदपुर। झारखंड की औद्योगिक नगरी जमशेदपुर के लॉयला स्कूल की छात्रा शांभवी जायसवाल ने आईसीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस असाधारण सफलता के बाद से शांभवी के घर से लेकर विद्यालय तक उल्लास का माहौल है। शांभवी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। परीक्षा के परिणाम की सूचना जब बुधवार को विद्यालय से मिली, तो शुरू में शांभवी और उसके परिवार को विश्वास नहीं हुआ कि उसने पूरे देश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। CISCE Topper

शांभवी के पिता डॉ. अभिषेक जायसवाल, जमशेदपुर के मेहरबाई टाटा मेमोरियल अस्पताल में रेडियोलॉजी विभाग के प्रमुख हैं, जबकि उनकी माता डॉ. ओजस्वी शंकर मणिपाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। शांभवी का सपना है कि वह भविष्य में कंप्यूटर साइंस इंजीनियर बने। वह विद्यालय में वाद-विवाद, बौद्धिक प्रतियोगिताओं और चित्रकला जैसी सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भी सक्रिय रही हैं। मीडिया से बातचीत में शांभवी ने बताया, “मैं विद्यालय में सदैव अव्वल रही हूँ, परन्तु यह कल्पना नहीं की थी कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करूंगी। मैंने पढ़ाई के दौरान हर दिन छोटे लक्ष्य तय किए, और नियमित अभ्यास किया। मेरी मां मेरी पढ़ाई में निरंतर साथ रहीं और हर शंका का समाधान किया।”

शांभवी की यह उपलब्धि और भी विशेष इस कारण है कि उसने किसी भी प्रकार की कोचिंग या ट्यूशन नहीं ली। विद्यालय की कक्षाओं के बाद उसने पूरी तरह स्वअध्ययन (सेल्फ स्टडी) पर ध्यान केंद्रित किया। डॉ. अभिषेक जायसवाल ने कहा, “हमें यह विश्वास नहीं था कि हमारी बेटी हमें इतनी बड़ी खुशी देगी। यह ईश्वर की कृपा और उसकी लगन व परिश्रम का प्रतिफल है।” लॉयला स्कूल के प्रधानाचार्य फादर विनोद फर्नांडिस एसजे ने शांभवी की उपलब्धि को विद्यालय के इतिहास का गौरवपूर्ण क्षण बताया और आशा जताई कि उसकी सफलता से अन्य छात्र-छात्राएं प्रेरणा प्राप्त करेंगे। CISCE Topper

10th Results 2025: 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, लड़कियों ने फिर लड़कों को पछाड़ा