हमसे जुड़े

Follow us

12.9 C
Chandigarh
Friday, January 23, 2026
More
    Home कारोबार शेयर बाजारों ...

    शेयर बाजारों में शुरूआती कारोबार में उतार-चढ़ाव

    Mumbai
    Mumbai शेयर बाजारों में शुरूआती कारोबार में उतार-चढ़ाव

    मुंबई (एजेंसी)। घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को शुरूआती कारोबार में उतार-चढ़ाव रहा। सेंसेक्स 28.57 अंक की मजबूती के साथ 82,335.94 अंक पर खुला। उतार-चढ़ाव से होकर गुजरता हुआ खबर लिखे जाते समय यह पिछले कारोबारी दिवस के मुकाबले 77.25 अंक (0.09 प्रतिशत) टूटकर 82,230.12 अंक पर था। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक 54.70 अंक ऊपर 25,344.60 अंक पर खुलकर खबर लिखे जाते समय 14.65 अंक यानी 0.06 फीसदी नीचे 25,275.25 अंक पर रहा।

    धातु, आईटी, एफएमसीजी, स्वास्थ्य, फार्मा और टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद समूहों के सूचकांक बढ़त में रहे। सार्वजनिक बैंक, रियलिटी और मीडिया समूहों के सूचकांक लाल निशान में थे। सेंसेक्स की कंपनियों में टीसीएस, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और हिंदुस्तान यूनीलिवर के शेयर फिलहाल तेजी में हैं जबकि आईसीआईसीआई बैंक, इटरनल, एक्सिस बैंक और एलएंडटी के शेयर फिलहाल नीचे हैं।