Share News: शेयर बाजार का शेर MRF, एमआरएफ का कमाल, अपने निवेशकों को किया मालामाल

Share News
MRF का कमाल, अपने निवेशकों को किया मालामाल

1 लाख के 11 करोड़ से भी ज्यादा बना दिए

नई दिल्ली। शेयर बाजार की दुनिया में एक चर्चित ( Share News) नाम MRF एक टायर बनाने वाली कंपनी, जिसने 11 रुपये के शेयर से अपना (Balkrishna Industries) सफर शुरू किया था। आज वो शेयर 1 लाख रुपये के पास पहुंच गया है। शेयर मार्किट में शेयर की कीमत सोमवार को 99,933.50 रुपये पर पहुंच गयी। वाकई शेयर बाजार असंभावनाओं से भरा है। यहां फर्श से अर्श तक और अर्श से फर्श तक पहुंचने में देर नहीं लगती। यहां कोई तो राजा बन जाता है और कोई रंक। कोई शेयर अपने निवेशकों को मालामाल कर देता है तो कोई कंगाल। MRF का शेयर आज इतिहास रचने के करीब है। इस शेयर ने अपने इन्वेस्टर्स के पैसे को रिकॉर्ड कमाई करवाई है। पिछले 20 वर्षों में MRF का शेयर 100 गुना तक बढ़ा है। Balkrishna Industries

बता दें कि 5 मई दिन शुक्रवार को MRF का शेयर 368 फीसदी की वृद्धि के साथ ( Share News) 98380 रुपये पर बंद हुआ था। यानि शुक्रवार को शेयर 3269.20 रुपये चढ़ा। एक लाख का आंकड़ा छूने से महज 66.50 रुपये दूर है। सोमवार को भी अगर शेयर में ऐसी ही तेजी देखने को मिलती है तो यह शेयर एक लाख के आंकड़े को पार कर जाएगा और फिर इतिहास रच जाएगा। Balkrishna Industries

MRF के शेयर के इतना महंगा होने की एक वजह ( Share News) है कि MRF ने अपने शेयरों को कभी Split नहीं किया। एंजल वन के अनुसार 1970 में MRF ने बोनस शेयर इशू किए थे। कंपनी का मार्केट कैप 4.17 खरब पर पहुंच चुका है। MRF का पूरा नाम बताएं तो मद्रास रबर फैक्ट्री है। 1946 में कंपनी ने गुब्बारे बनाने से शुरूआत की थी। उसके बाद 1960 के बाद कंपनी ने टायर बनाने शुरू किए। अब यह कंपनी भारत में टायर की सबसे बड़ी निर्माता कंपनी है। भारत में टायर इंडस्ट्री का बाजार 60000 करोड़ के लगभग है। वितरकों की बात करें तो भारत में MRF के 2500 से ज्यादा वितरक हैं और कंपनी दुनिया के 75 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट करती है। कंपनी का नाम सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली के बल्ले पर भी चमकता रहा है। Balkrishna Industries