शेख हसीना को बांग्लादेश की एक विशेष अदालत ने सुनाई मौत की सज़ा

Bangladesh News
Sheikh Hasina

Sheikh Hasina’s Sentence: बांग्लादेश में अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के विरुद्ध चला बहुचर्चित मुकदमा सोमवार को अपने निर्णायक चरण पर पहुँचा, जब एक विशेष अदालत ने उन्हें मृत्युदण्ड सुनाया। न्यायालय ने अपने निर्णय में कहा कि हसीना को पिछले वर्ष छात्रों द्वारा संचालित विद्रोह पर कठोर तथा घातक कार्रवाई करवाने का दोषी पाया गया है। Bangladesh News

ढाका की भीड़भाड़ वाली अदालत में न्यायाधीश ग़ुलाम मुर्तुज़ा मोज़ुमदार ने घोषणा की कि हसीना के विरुद्ध उकसावे, हत्या के आदेश देने तथा दमन-रोधी कर्तव्यों का पालन न करने जैसे तीन गंभीर आरोप सिद्ध हुए हैं। न्यायाधीश के अनुसार, “दोष सिद्ध होने पर एकमात्र दण्ड – मृत्युदण्ड – उपयुक्त माना गया है।” यह निर्णय उस समय आया है जब कुछ ही महीनों बाद देश में संसदीय चुनाव होने वाले हैं, जिससे राजनीतिक माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया है।

रॉयटर्स के अनुसार, 78 वर्षीय शेख हसीना ने भारत से जारी अपने बयान में इस फैसले को “पक्षपातपूर्ण, राजनीतिक उद्देश्य से प्रेरित और न्यायिक प्रक्रिया का दुरुपयोग” बताया। उन्होंने कहा कि जिस न्यायाधिकरण ने यह फैसला सुनाया है, उसकी स्थापना एक अवैध और अनिर्वाचित अंतरिम सरकार द्वारा की गई है, जिसके पास जनादेश नहीं है।

उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अदालत में अपने पक्ष में तर्क प्रस्तुत करने का उचित अवसर प्रदान नहीं किया गया। हसीना ने दावा किया कि छात्रों के आंदोलन के दौरान जो परिस्थितियाँ उत्पन्न हुईं, वे “पूर्व-नियोजित हिंसा नहीं थीं”, बल्कि परिस्थिति पर नियंत्रण खो जाने का परिणाम थीं।

हसीना की अवामी लीग पार्टी पर चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है

हसीना की अवामी लीग पार्टी पर चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अदालत के इस निर्णय से देश में तनाव और अशांति बढ़ सकती है। अदालत का फैसला उस समय आया है जब हसीना पिछले वर्ष अगस्त में देश छोड़कर भारत चली गई थीं, और उनकी अनुपस्थिति में ही यह मुकदमा संचालित किया गया।

ढाका स्थित अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने कहा कि जुलाई-अगस्त आंदोलन के दौरान हुए अत्याचारों की योजना और क्रियान्वयन में हसीना के साथ पूर्व पुलिस प्रमुख चौधरी अब्दुल्ला अल-मामून तथा पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल भी शामिल पाए गए हैं।

कानूनी प्रावधानों के अनुसार, इस निर्णय को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी जा सकती है। हालांकि, हसीना के बेटे और सलाहकार सजीब वाजेद ने संकेत दिया है कि अपील केवल तभी दायर की जाएगी जब अवामी लीग की भागीदारी वाली लोकतांत्रिक सरकार सत्ता में लौटेगी। अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण की टिप्पणी में कहा गया है कि हसीना ने “अपने उकसाने वाले आदेशों तथा रोकथाम हेतु आवश्यक उपाय न करने” के कारण मानवता के विरुद्ध अपराध किए हैं। Bangladesh News