Tripura Murder case: त्रिपुरा में लापता युवक के साथ दिल दहला देने वाली वारदात

Bihar Crime News
Sanketik photo

शव फ्रीजर में मिला, छह गिरफ्तार

Tripura Murder case: अगरतला (त्रिपुरा)। त्रिपुरा की राजधानी अगरतला से लापता हुए युवक की हत्या का रहस्य अब उजागर हो चुका है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि राज्य के धलाई जिले के गंदाचेरा बाजार में एक आइसक्रीम फ्रीजर से युवक का शव एक ट्रॉली बैग में बरामद किया गया है। इस गंभीर अपराध के सिलसिले में एक चिकित्सक और उसके माता-पिता सहित कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। Tripura News

मृतक की पहचान शरीफुल इस्लाम (आयु 28 वर्ष) के रूप में की गई है, जो अगरतला स्मार्ट सिटी मिशन परियोजना में बतौर इलेक्ट्रीशियन कार्यरत था। वह 8 जून की शाम से लापता था। पुलिस के अनुसार, हत्या की पृष्ठभूमि में एक प्रेम-प्रसंग है, जिसमें शरीफुल और मुख्य अभियुक्त डॉ. दिबाकर साहा (आयु 28 वर्ष) की चचेरी बहन शामिल थी।

पश्चिम त्रिपुरा के पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कुमार ने मीडिया को बताया, “प्रारंभिक जांच से स्पष्ट होता है कि मृतक और महिला के बीच प्रेम संबंध था। महिला, मुख्य आरोपी की चचेरी बहन है। घटनाक्रम से प्रतीत होता है कि यह एक प्रेम-त्रिकोण का मामला है।”

8 जून को दिबाकर ने शरीफुल को उपहार देने के बहाने घर बुलाया

जांच में सामने आया कि 8 जून को दिबाकर ने शरीफुल को उपहार देने के बहाने दक्षिण इंद्रनगर, कबरखाला क्षेत्र स्थित अपने मित्र जॉयदीप दास (आयु 20 वर्ष) के घर बुलाया। वहाँ पहले से मौजूद जॉयदीप, अनिमेष यादव (आयु 21 वर्ष) और नवनीता दास (आयु 25 वर्ष) की सहायता से शरीफुल पर हमला किया गया। उसे गला घोंटकर मार डाला गया और फिर उसका शव एक ट्रॉली बैग में रखा गया, जिसे दिबाकर ने हाल ही में खरीदा था।

हत्या के अगले दिन, दिबाकर के माता-पिता – दीपक साहा (आयु 52 वर्ष) और देबिका साहा (आयु 48 वर्ष) – अगरतला से गंदाचेरा गए और मृतक का शव ट्रॉली बैग में रखकर अपने गृह नगर ले गए। वहां उन्होंने शव को अपनी दुकान में रखे आइसक्रीम फ्रीजर में छिपा दिया।

कई दिन की गहन छानबीन के बाद पुलिस ने मंगलवार रात सभी छह आरोपियों – दिबाकर साहा, दीपक साहा, देबिका साहा, जॉयदीप दास, अनिमेष यादव और नवनीता दास – को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, बुधवार दोपहर को पुलिस ने गंदाचेरा बाजार स्थित दुकान के फ्रीजर से शरीफुल का शव बरामद किया। Tripura News

Raja Raghuvanshi murder case Update: राजा रघुवंशी हत्याकांड में निकलकर आई एक और बड़ी अपडेट !