Sydney Indian Film Festival 2025: सिडनी में गूंजेगी ‘शोले’ की गूंज, सिडनी फिल्म फेस्टिवल में होगा रिस्टोर्ड वर्जन पेश

Sydney Indian Film Festival News
Sydney Indian Film Festival 2025: सिडनी में गूंजेगी 'शोले' की गूंज, सिडनी फिल्म फेस्टिवल में होगा रिस्टोर्ड वर्जन पेश

Sydney Indian Film Festival 2025: मुंबई। भारतीय सिनेमा की अमर क्लासिक फिल्म ‘शोले’ अब अपने साफ-सुधरे और पुनः तैयार किए गए वर्जन के साथ फिर से बड़े परदे पर लौट रही है। यह नया वर्जन अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ सिडनी (आईएफएफएस) में प्रदर्शित किया जाएगा। Sydney Indian Film Festival News

आईएफएफएस 9 से 11 अक्टूबर तक चलेगा और इस दौरान भारतीय सिनेमा की प्रतिष्ठित फिल्मों का जश्न मनाया जाएगा। इससे पहले ‘शोले’ के रिस्टोर्ड वर्जन का वर्ल्ड प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) में किया जा चुका है।

फिल्म को 4के क्वालिटी में पुनः तैयार किया गया है। इस काम को फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन और सिप्पी फिल्म्स ने मिलकर अंजाम दिया। रिस्टोरेशन की प्रक्रिया में कई वर्ष लगे और टीम को लंदन में फिल्म की दुर्लभ कलर रिवर्सल प्रिंट, मुंबई से कैमरा नेगेटिव्स और लंबे समय से खोए हुए कुछ सीन भी प्राप्त हुए। Sholay Restored Version

फेस्टिवल निदेशक मीतू भौमिक लांगे ने कहा, “सिडनी में ‘शोले’ को उसके असली रूप में दिखाना गर्व की बात है। यह केवल एक क्लासिक की वापसी नहीं है, बल्कि हमारे सांस्कृतिक इतिहास का अहम हिस्सा भी है। दर्शक फिल्म को उसके ओरिजिनल अंत के साथ देखेंगे, जिससे अनुभव और भी खास होगा।”

फिल्म की कहानी और महत्व | Sydney Indian Film Festival News

‘शोले’ को 1975 में प्रदर्शित किया गया था। इसकी कहानी दो अपराधियों जय और वीरू के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें रिटायर्ड पुलिस अफसर ठाकुर बलदेव सिंह एक खतरनाक डाकू गब्बर सिंह को पकड़ने के लिए बुलाते हैं। फिल्म में धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन ने वीरू और जय की भूमिकाएँ निभाईं, जबकि हेमा मालिनी और जया भादुरी ने बंसती और राधा का किरदार निभाया। फिल्म की शूटिंग कर्नाटक के रामनगर के चट्टानी क्षेत्रों में की गई थी और इसे बनाने में लगभग ढाई वर्ष लगे।

पहली बार प्रदर्शित होने पर फिल्म को आलोचकों से मिश्रित प्रतिक्रिया मिली और बॉक्स ऑफिस पर भी शुरुआती दौर में खास सफलता नहीं मिली। लेकिन दर्शकों की लगातार प्रशंसा ने इसे लोकप्रियता दिलाई और मुंबई के मिनेर्वा थिएटर में यह लगातार पांच साल तक चली। विदेशों में भी, विशेषकर सोवियत संघ में, ‘शोले’ ने दर्शकों का दिल जीता। Sydney Indian Film Festival News