New York shooting 2025: गगनचुंबी इमारत में हमलावर ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, हमलावर समेत पांच की मौत

Bihar Crime News
Sanketik photo

New York shooting 2025: न्यूयॉर्क। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर स्थित मैनहट्टन में सोमवार शाम एक बहुमंजिला इमारत में हुई गोलीबारी की भयावह घटना ने लोगों को दहला दिया। इस घटना में कुल पांच लोगों की मृत्यु हो गई, जिनमें एक पुलिस अधिकारी, तीन नागरिक और स्वयं हमलावर शामिल हैं। एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। New York shooting

घटना स्थानीय समयानुसार शाम लगभग साढ़े छह बजे की है, जब 27 वर्षीय युवक शेन तमुरा एक 44 मंजिला इमारत में घुस गया। इसी भवन में ब्लैकस्टोन समूह और नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) का मुख्यालय भी स्थित है। हथियार से लैस तमुरा ने लॉबी में घुसते ही अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं। एनवाईपीडी आयुक्त जेसिका टिश ने प्रेस वार्ता में बताया कि हमलावर ने सबसे पहले 36 वर्षीय पुलिस अधिकारी दिदारुल इस्लाम को गोली मारी, जो लॉबी में तैनात थे। उन्हें पीठ में गोली लगी और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

लॉबी में मौजूद अन्य लोगों को भी निशाना बनाया

इसके बाद तमुरा ने लॉबी में मौजूद अन्य लोगों को भी निशाना बनाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर ने एक खंभे के पीछे छिपी महिला और डेस्क के पीछे खड़े एक सुरक्षा गार्ड पर भी गोली चलाई। फिर वह लिफ्ट से 33वीं मंजिल की ओर बढ़ गया, जहां रुडिन मैनेजमेंट का कार्यालय है। वहां भी उसने गोलियां चलाईं, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई।घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। कुछ ही देर बाद पुलिस बल और सुरक्षा एजेंसियों ने इमारत को घेर लिया। हमलावर ने खुद को एक मंजिल पर बंद कर लिया और अंततः उसे 33वीं मंजिल पर मृत पाया गया। जांच में सामने आया कि उसने खुद को ही गोली मार ली थी।

पुलिस ने घटनास्थल से पाल्मेटो स्टेट आर्मरी एआर-15 असॉल्ट राइफल बरामद की, जो खून से सनी हुई थी। साथ ही, तमुरा के नाम पर पंजीकृत एक वाहन भी इमारत के बाहर मिला। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वह लास वेगास के एक कसीनो में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत था और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का भी शिकार रहा है। यह घटना अमेरिका में बढ़ती बंदूक हिंसा की एक और भयावह मिसाल बनकर सामने आई है, जिसने सुरक्षा व्यवस्था और मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में गहन पुनर्विचार की आवश्यकता को रेखांकित किया है। New York shooting

Jamunia bus-truck collision: कांवड़ियों से भरी बस और ट्रक में भीषण टक्कर, चली गई हमेशा के लिए 9 जिंद…