मुआवजे की मांग को लेकर उपायुक्त से मिले दुकानदार, सौंपा ज्ञापन

Abohar News

अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर के पदाधिकारियों तथा गांवोंं के दुकानदारों ने मंगलवार को जिला उपायुक्त को ज्ञापन (Abohar News) सौंपते हुए नेशनल हाईवे 62 अबोहर-श्रीगंगानगर रोड के रकबे में आई दुकानों का मुआवजा उनके असल मालिकों को देने की मांग की।

यह भी पढ़ें:– केरला आयुर्वेदिक ट्रीटमैंट में सरवाईकल और गठिया का चमत्कारिक ईलाज

यूनियन की ब्लाक खुईयां सरवर प्रधान सुखवीर सिंह तथा गुरजंट सिंह, लवप्रीत सिंह, ओम प्रकाश, मोहिन्द्रपाल, मुंशीराम ने बताया कि नेशनल हाईवे 62 अबोहर श्रीगंगानगर रोड के रकबे में गांव सप्पांवाली व दौलतपुरा की करीब 250 दुकानें भी आ रही है।  (Abohar News) जिनकी कीमत बहुत है लेकिन दुकानदारों को मुआवजा खेवट के हिसाब से मात्र 50 से 100 रुपए ही दिया जा रहा है। जबकि इन दुकानों की रजिस्ट्रीयां व इंतकाल भी दुकानदारों के नाम पर हैं।

मुआवजा न मिलने के कारण वे अपना कारोबार भी नहीं कर पा रहे। उन्होंने बताया कि वे इस संबंध में एसडीएम से मिलकर उन्हें भी इस बारे में अवगत करवा चुके हंैं लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। इसलिए शीघ्र दुकानों के असल मालिकों को उनको मुआवजा दिया जाए वरना वे 15 मई को धरना लगाने को मजबूर होंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।