अबोहर में आज दुकानें रहेगी बंद

Abohar News
अबोहर में आज दुकानें रहेगी बंद

दुकानदारों द्वारा दो दिवसीय बाजार बंद का किया समर्थन | Abohar News

अबोहर (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा)। अबोहर में सदर बाजार एसोसिएशन के आह्वान पर शनिवार और रविवार को बाजार बंद रखा गया है। जिसका दुकानदारों द्वारा सर्वसम्मति से पूर्ण सहयोग दिया गया। हालांकि एक समय कुछ दुकानदारों द्वारा बाजार बंद का विरोध जताया गया था, लेकिन एसोसिएशन के समझाने पर सभी दुकानदारों द्वारा पूर्ण समर्थन दिया गया है। बता दें कि क्षेत्र की व्यापारी संस्था सदर बाजार एसोसिएशन ने शनिवार और रविवार यानी 15 और 16 जुलाई को गली नं 10, 11, 12, 13, 14 और 15 एवं 15-बी सहित बस स्टैंड बाजार को पूरी तरह से बंद रखने का फैसला लिया है। यह फैसला सदर बाजार एसोसिएशन की हुई जरूरी बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। Abohar News

शनिवार को दुकानदारों द्वारा दो दिवसीय बाजार बंद का समर्थन किया गया। जिसके लिए एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा सभी दुकानदारों का आभार जताया गया। गौरतलब है कि इन दो दिनों के दौरान यानी 15 जुलाई शनिवार और 16 जुलाई रविवार को बस स्टेंड बाजार सहित गली नं 10, 11, 12, 13, 14, 15 और 15-बी की सभी दुकानें, जिनमें रेडीमेड, फुटवियर, मनियारी और कॉस्मेटिक आदि की दुकानें मुकम्मल तौर पर बंद रहेंगी। अगर यूनियन के इस फैसले के खिलाफ जाते हुए इन दो दिनों में किसी दुकानदार ने अपनी दुकान खोली तो उस पर 5100 रूपए का जुर्माना लगाया जाएगा। Abohar News

यह भी पढ़ें:– बाल-बाल बचे मुख्यमंत्री भगवंत मान, नाव पलटने वाली थी…देखें वीडियो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here