खेत में सब्जी तोड़ रहे मजदूर को सांप ने कांटा

Abohar News
खेत में सब्जी तोड़ रहे मजदूर को सांप ने कांटा

अबोहर  (सच कहूँ न्यूज)। गांव पंजाबा में एक जिमींदार के पास सीरी का काम करने वाले मजदूर को आज एक जहरीले सांप ने डंस लिया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर उसकी हालत गंभीर होने पर रैफर कर दिया गया। Abohar News

जानकारी के अनुसार बूटा सिंह पुत्र गौरा सिंह आयु करीब 40 साल जो कि विनोद बिश्नोई के पास सीरी लगा हुआ है। आज खेत में लगी सब्जियां तोड़ रहा था तो इसी दौरान एक जहरीले काले रंग के नाग ने उसके पांव पर डंस लिया जिससे वह मूर्छित होकर गिर गया। आसपास के अन्य मजदूरों ने इसकी सूचना खेत मालिक को दी जिसने उसे तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज शुरू किया गया। Abohar News

इधर ईलाज कर रहे डॉ. सुरेश कम्बोज ने बताया कि बूटा सिंह की हालत गंभीर है क्योंकि उसे किसी जहरीले सांप ने डंसा है जिससे उसे चक्कर आने के साथ ही सांस भी कम आ रहा है जिस कारण उसे प्राथमिक इलाज के बाद फरीदकोट रैफर किया जा रहा है। Abohar News

यह भी पढ़ें:– तलवारों और कापों से लैस युवकों ने बाइक सवार पर किया हमला