हमसे जुड़े

Follow us

12 C
Chandigarh
Wednesday, January 21, 2026
More
    Home राज्य दिल्ली/यूपी मीरापुर मेले ...

    मीरापुर मेले में सुविधाओं का टोटा, प्रशासन के नियमों की उड रही हैं धज्जियां

    Mirapur News
    Mirapur News: मीरापुर मेले में सुविधाओं का टोटा, प्रशासन के नियमों की उड रही हैं धज्जियां

    मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Mirapur News: कस्बे में सुहाना बैंकट हॉल के निकट हाईवे के किनारे पर चल रहे मीरापुर महोत्सव दुबई थीम में प्रशासनिक लापरवाही और अव्यवस्था के गंभीर मामले सामने आ रहे हैं। कस्बेवासियों का आरोप है कि मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं। मेले में एंट्री के लिए टिकट अनिवार्य कर दिया गया है, जिससे स्थानीय निवासियों में रोष व्याप्त है। Mirapur News

    स्थानीय लोगों ने बताया कि मेले के कर्मचारी अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। मेले में अग्निशमन जैसी आपातकालीन सेवाओं की व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे किसी भी हादसे की स्थिति में बड़ा खतरा हो सकता है। कस्बे के विद्यार्थियों का कहना है कि विश्वविद्यालय की परीक्षाएं चल रही हैं, लेकिन मेले में तेज आवाज और शोरगुल के कारण पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो रही है। रात के समय ध्वनि प्रदूषण प्रशासन द्वारा तय मानकों से अधिक हो रहा है, जिससे छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हाईवे पर स्थित मेला स्थान और रात के समय कोहरे की स्थिति ने हादसे के खतरे को और बढ़ा दिया है। Mirapur News

    स्थानीय लोगों का कहना है कि मेले के आयोजकों द्वारा यात्रियों की सुरक्षा के लिए रिफ्लेक्टर तक नहीं लगाए गए हैं। ऐसे में दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना हुआ है। प्रशासन की उदासीनता और आयोजकों की मनमानी ने मेले को विवादों में डाल दिया है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मेले की अव्यवस्थाओं को सुधारने और ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने की मांग की है। साथ ही यात्री और नागरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की है। यह मेला भले ही दुबई थीम पर सजाया गया हो, लेकिन सुरक्षा और प्रबंधन की अनदेखी ने लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। वहीं स्थानीय लोगो ने बढती ठंड के कारण मेले में अलाव जलाने की व्यवस्था कराने की भी मांग की है।

    यह भी पढ़ें:– हाई मास्क लाइट पोल सुनहेरी मस्जिद के पास लगवाने की मांग

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here