Karan Batao Notice: विकास कार्यों के टेंडर में देरी पर आठ अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

Kaithal News
Kaithal News: विकास कार्यों के टेंडर में देरी पर आठ अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

डीसी ने जल्द से जल्द जवाब देने को कहा

  • डीसी ने मुख्यमंत्री द्वारा ली गई बैठक के बाद की समीक्षा बैठक
  • कहा-काम करने के साथ-साथ उसकी अच्छी गुणवता के साथ एटीआर देना भी अधिकारियों की जिम्मेवारी

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Karan Batao Notice: शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिले के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में लंबित विकास कार्यों के लिए टेंडर सहित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में समीक्षा बैठक हुई।

इस बैठक में डीसी प्रीति ने पिछले शनिवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा ली गई बैठक में जारी निर्देशानुसार विभिन्न लंबित विकास कार्यों को लेकर जवाब लिए। संतोषजनक जवाब न मिलने पर डीसी ने एक्सईएन नगर परिषद कैथल, एक्सईएन काडा, एमई नगर पालिका राजौंद, एमई नगर पालिका पूंडरी, नगर पालिका सीवन के मौजूदा एवं पूर्व एमई के अलावा अनापत्ति रिपोर्ट में देरी पर एक्सईएन सिंचाई विभाग पूंडरी व निशानदेही में देरी पर नायब तहसीलदार पूंडरी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। Kaithal News

डीसी प्रीति ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की बैठक में कई मुद्दों पर जानकारी ली थी। उन्होंने जो-जो प्वाइंटस बताए हैं, उन पर जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्वक काम पूरा कर एक्शन टेकन रिपोर्ट दें। ताकि आला अधिकारियों को अवगत करवाया जा सके।

फरल पीएचसी में बिजली संबंधी कार्य जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

डीसी ने एक्सईएन पीडब्ल्यूडी बीएंडआर टू एवं एक्सईएन यूएचबीवीएन पूंडरी को फरल में बन रही पीएचसी सेंटर परिसर में बिजली लाइन संबंधी कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के सभी तालाबों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सड़कों के किनारे बर्म को लेकर गंभीरता दिखाएं। सड़कों के किनारे बर्म ठीक होने चाहिए, ताकि हादसे न हों।

स्वच्छता सर्वेक्षण में कैथल के पिछड़ने पर डीसी ने जताई निराशा | Kaithal News

स्वच्छता संबंधी रिपोर्ट पर निराशा व्यक्त करते हुए डीसी ने कहा कि कैथल शहर सहित नगर पालिकाओं में अधिकारी सुनिश्चित करें कि साफ-सफाई ठीक हो और उसकी ऑनलाइन रिपोर्टिंग जरूर करें। डीसी ने नगर परिषद कैथल के ईओ को सफाई के संबंध में सख्त निर्देश दिए और कहा कि शहर के सभी शौचालय दुरुस्त होने चाहिए। कई बार काम करने के बावजूद संबंधित प्लेटफार्म पर रिपोर्ट दर्ज न करने के कारण सर्वेक्षण आदि में वांछित परिणाम नहीं मिल पाते। उन्होंने डीएमसी को निर्देश दिए कि शहरों में स्वच्छता के लिए विशेष योजना बनाएं। सफाई कर्मचारी तय अवधि में काम करें।

अनावश्यक तौर पर कार्य लंबित रखने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

डीसी ने कहा कि विकास कार्यों के लिए जो टेंडर लगाए जाते हैं, उनके लिए निर्धारित प्रक्रिया पूरी करते हुए निश्चित समय अवधि में टेंडर छोड़े जाएं। डीसी ने 90 दिन से अधिक लंबित विकास कार्यों से संबंधित टेंडर प्रक्रिया की समीक्षा की और इस अवधि से अधिक समय तक टेंडर प्रक्रियाधीन एक-एक कार्य पर रिपोर्ट ली। उन्होंने कहा कि पहले भी निर्देशित किया जा चुका है कि अधिकारी एक दूसरे विभाग से संबंधित किसी विकास कार्य में परेशानी है तो उस विभाग के अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए उसे दूर करें।

समस्या का समाधान नहीं हो रहा है तो उनके पास आएं लेकिन कोई भी कार्य अनावश्यक तौर पर लंबित न रहे। यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी की इस संबंध में लापरवाही पाई जाती है तो निश्चित तौर पर उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। जितना जल्द हो सके विकास कार्य पूरे करवाकर आमजन को राहत पहुंचाएं।

गड्ढों पर एक्शन टेकन रिपोर्ट दे अधिकारी

डीसी ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी गड्ढों पर एक्शन टेकन रिपोर्ट दें। सड़कों में कहीं भी गड्ढे न हों। जब तक सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता, तब तक सड़कों के गड्ढों पर पूरा ध्यान दिया जाए। अधिकारी इस बात पर ध्यान दें कि हादसों में मौत शहरों के अंदर की सड़कों पर हो रही हैं। इसका क्या कारण है।उन्होंने महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय का निर्माण कर रही पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन एजेंसी के अधिकारियों से निर्माण कार्य पूरा होने के संबंध में पूरी जानकारी हासिल की और कहा कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा किया जाए।

31 जुलाई तक सभी नाले और सीवरेज साफ करे जन स्वास्थ्य विभाग

जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सीवरेज संबंधी कार्य जल्द पूरा करवाएं। एसटीपी चालू हालत में हों। किसी एसटीपी में दिक्कत है तो उसे दुरुस्त करवाएं। डीसी ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आगामी 31 जुलाई तक समय अवधि देते हुए कहा कि इस अवधि में सभी नाले व सीवरेज साफ होने चाहिएं। सभी एसटीपी चालू हालत में हों। अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– Bomb Threat: एचएसवी ग्लोबल स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, तलाशी में कुछ नहीं मिला

फोटो 18 ktl 10, 11 डीसी प्रीति अधिकारियों को समीक्षा बैठक में निर्देश देती हुई