डेरा श्रद्धालु ने कीमती मोबाईल लौटकर दिखाई ईमानदारी

Honesty
डेरा श्रद्धालु ने कीमती मोबाईल लौटकर दिखाई ईमानदारी

जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। पूज्य हजूर पिता संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां (एमएसजी) की पावन प्रेरणा पर चलते हुए पराया हक खाना जहर के समान समझते हैं। ऐसा ही एक उदाहरण जाखल में उस समय देखने को मिला जब एक सीएससी संचालक एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र के सेवादार ने सड़क में मिला हुआ कीमती मोबाइल उसके असली मालिक को वापस लौटाया।

जानकारी देते हुए 15 मैंबर राजेश कुमार इन्सां ने बताया कि रेलवे रोड पर प्रेमी श्यामलाल इन्सां सीएससी सेंटर चलाता है, जब वह सड़क पर आया तो उसे एक कीमती मोबाइल गिरा हुआ मिला। जब मोबाइल के असली मालिक की उसको कॉल आई तो पता चला कि यह मोबाइल नई बस्ती जाखल निवासी डॉ. सुभाष का है। उन्होंने उसको सीएससी सेंटर पर बुलाकर उसका कीमती मोबाइल वापस कर दिया। इस पर डॉक्टर सुभाष ने प्रेमी श्यामलाल इन्सां का शुक्रिया अदा किया। अपना मोबाईल पाकर उक्त व्यक्ति ने पूज्य गुरुजी व समस्त साध-संगत का तहदिल से धन्यवाद किया। Jakhal News

यह भी पढ़ें:– कंप्यूटर इंजीनियरिंग में हैं नौकरियाँ ही नौकरियाँ