ईमानदारी का दिया परिचय, मालिक को लौटाए 52000 रुपए

Honesty Sachkahoon

जैतसर (सच कहूँ न्यूज)। कलयुग में इमानदार लोग भी अभी जिंदा है। इस कलयुग की समय में पैसों के लिए भाई-भाई का बैरी हो चुका है, पर इमानदार लोग आज भी राह चलते मिले रूपए वापस लौटा कर ईमानदारी का परिचय दे रहे हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला निकटवर्ती गांव 4-एलसी में। चार एलसी के निवासी बीरबल राम पुत्र मामराज को घर से बाहर निकलते हुए 52000 रुपए मिले, जिसे उन्होंने 4-एलसी के निवासी सतपाल को वापस देकर ईमानदारी का परिचय दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here